Breaking News

परिजन शादी की तैयारी में लगे थे, अफसर बेटा शहीद

परिजन शादी की तैयारी में लगे थे, अफसर बेटा शहीद

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

 

जम्मू-कश्मीर। अखनूर में मंगलवार को LoC के पास IED ब्लास्ट में सेना के दो अफसर शहीद हो गए. जानकारी के मुताबिक, मंगलवार दोपहर करीब 3:30 बजे जम्मू जिले के खौर थाने के अंतर्गत केरी बट्टल क्षेत्र में LoC के पास IED ब्लास्ट हुआ. इसमें 3 सैनिक घायल हो गए, जिन्हें सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इनमें से 2 की इलाज के दौरान मौत हो गई, वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, जब कैप्टन करमजीत सिंह बख्शी के नेतृत्व में सेना की टीम इलाके में गश्त कर रही थी, तभी रिमोट कंट्रोल डिवाइस से IED धमाका हुआ.

आतंकवादियों ने LoC बाड़ के पास IED लगाया था और रिमोट कंट्रोल डिवाइस से विस्फोट किया. दोनों शहीद सैनिकों की शादी 18 अप्रैल को होनी थी. कैप्टन करमजीत सिंह बख्शी झारखंड के रांची के रहने वाले थे और उनकी शादी 18 अप्रैल को सेना की एक डॉक्टर से होनी थी. नायक मुकेश सिंह मन्हास जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले के रहने वाले थे और उनकी सगाई एक लड़की से हुई थी. 18 अप्रैल को शादी तय थी. सूत्रों ने बताया कि अखनूर में नियंत्रण रेखा के पास तलाशी अभियान के दौरान कुछ नहीं मिला है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि आतंकवादी नियंत्रण रेखा की बाड़ के पास IED लगाने के बाद POJK भाग गए.

इस खबर से उनके पैतृक गांव में मातम सा छा गया है.

About विश्व भारत

Check Also

महाकुंभ मे भगदड़ को लेकर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने दिया बड़ा बयान

महाकुंभ मे भगदड़ को लेकर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने दिया बड़ा बयान टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: …

हड़ताल पर ट्रेन ड्राइवर!शेख हसीना का फैसला मोहम्मद यूनुस का सिरदर्द

हड़ताल पर ट्रेन ड्राइवर!शेख हसीना का फैसला मोहम्मद यूनुस का सिरदर्द टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *