नेशनल हाईवे में गढ्ढे ही गढ्ढे, आधी रात ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट
मुंगेली। राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगह-जगह गड्ढे पड जाने को लेकर यातायात प्रभावित हो रहा है. जिसे लेकर जनता मे अक्रोस पनप रहा है. मुगेली जिले के बरेला में गुरुवार को लोगों का सब्र जवाब दे गया। जब राष्ट्रीय राजमार्ग 130 की जर्जर हालत और उस पर बेलगाम दौड़ते भारी वाहनों की वजह से नाराज़ जनता ने खुद मोर्चा संभाल लिया और सड़क पर उतरकर चक्काजाम कर दिया। जिससे लगभग एक घंटे तक हाईवे ठप रहा और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। इसी सूचना मिलते है पुलिस और प्रशासन को मौके पर आकर आक्रोशित लोगों को समझाइश देना पड़ा। बरेला से होकर गुजरने वाली NH-130 की सड़क गड्ढों से छलनी हो चुकी है। दिन-रात गुजरते भारी वाहनों की वजह से हालात और भी बदतर हो गए हैं। न पैदल चलना सुरक्षित, न दोपहिया चलाना आसान।यहाँ तक तखतपुर और बरेला के बीच मे में संकरे व जर्जर पुल राहगीर व स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। जनता में नैशनल हाईवे भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और छत्तीसगढ प्रशासन के खिलाफ रोष व्याप्त है.लोगों ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारे लगाए.