Breaking News

डांस बार मे घुसकर मनसे कार्यकरताओं ने मचाया उत्पात

डांस बार मे घुसकर मनसे कार्यकरताओं ने मचाया उत्पात

 

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

 

मुंबई । पनवेल में आधी रात को महाराष्ट्र में MNS कार्यकर्ताओं का उपद्रव, डांस बार में जबरन घुस कर मचाया उत्पात को लेकर मनसे प्रमुख राज ठाकरे पर सवाल उठ रहे हैं.

महाराष्ट्र में राज ठाकरे की पार्टी मनसे के कार्यकर्ताओं ने पनवेल के एक डांस बार में तोड़फोड़ की। लाठियों से लैस कार्यकर्ताओं ने बार में भारी नुकसान पहुंचाया। राज ठाकरे ने रायगढ़ में डांस बारों के विरोध में बयान दिया था जिसके बाद कार्यकर्ता उग्र हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मनसे कार्यकर्ताओं ने रात में की तोड़फोड़ और शराब की बोतल, फर्नीचर तोड़े भी किया

महाराष्ट्र में शनिवार देर रात राज ठाकरे की पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर उत्पात मचाया। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ता पनवेल में स्थित एक डांस बार में घुसे और वहां तोड़फोड़ की। लाठियों से लैस होकर आए इन एक दर्जन से अधिक लोगों का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

मनसे कार्यकर्ताओं का ये उपद्रव अचानक नहीं हुआ। इसके पीछे राज ठाकरे के उस बयान को जिम्मेदार बताया जा रहा है, जिसमें उन्होंने रायगढ़ को छत्रपति शिवाजी महाराज की राजधानी बताते हुए वहां चल रहे डांस बार के विरोध में बातें की और उन्हें बंद करने की बात कही।

राज ठाकरे ने पनवेल में किसान मजदूर पार्टी की एक बैठक में कहा था, ‘रायगढ़ जिले में सबसे ज्यादा डांस बार हैं। क्या वे बंद हो गए हैं? इन डांस बार का मालिक कौन है? सिर्फ मराठी लोग? आपको वहां डांस बार की आदत लगाकर फंसाया जा रहा है। यह हमारा रायगढ़ है। रायगढ़ छत्रपति शिवाजी महाराज की राजधानी थी।’

ठाकरे के इस बयान के बाद ही मनसे कार्यकर्ता उग्र हो गए। शाम को बयान आया और रात में उपद्रव शुरू हो गया। पनवेल स्थित नाइट राइडर्स बार में पहुंचकर मनसे कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की। पुलिस ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचाया है। शराब की बोतलें, मेज, शीशे सब कुछ तोड़ दिया।

पुलिस ने घटना का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। वहीं मनसे नेता संदीप देशपांडे ने अपने कार्यकर्ताओं के उपद्रव को प्रतीकात्मक विरोध बताया है। राज ठाकरे भी कई बार मराठी अस्मिता के नाम पर हिंसा करने को जायज ठहरा चुके हैं।

About विश्व भारत

Check Also

महसूल मंत्री बावनकुळेंच्या कामठी-मौदात मतचोरी : राहुल गांधींच्या आरोपानंतर ३ सप्टेंबरला थेट…

ज्येष्ठ काँग्रेस नेते राहुल गांधी यांनी ज्या मतदारसंघाचा उल्लेख करत मतचोरीचा आरोप भाजप आणि निवडणूक …

भाजपा की कूटनीति के चलते कांग्रेसियों ने कुत्ते को सौंपा ज्ञापन

भाजपा की कूटनीति के चलते कांग्रेसियों ने कुत्ते को सौंपा ज्ञापन टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *