Breaking News

ससुर के साथ ससुराल जा रही महिला से लूट : बदमाशों ने सोने का छीना हार

ससुर के साथ ससुराल जा रही महिला से लूट : बदमाशों ने सोने का छीना हार

 

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

 

दमोह। मध्यप्रदेश के जिला दमोह के तेंदूखेडा परिसर मे ससुर के साथ ससुराल जा रही महिला को बाइक में सवार बदमाशों ने सोने का हार छीनकर रफूच्चकर हो गए.

महिला अपने ससुर के साथ मायके से ससुराल लौट रही थी, तभी दो बाइकों पर सवार चार युवकों ने उसका पीछा कर हार झपट लिया और फरार हो गए। हार की कीमत लगभग सवा लाख रुपये बताई गई है।

दमोह जिले के तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत दमोह जबलपुर स्टेट हाईवे पर चलती बाइक पर एक महिला के गले से बदमाशों ने सोने का हार छीन लिया। महिला रविवार की शाम अपने ससुर के साथ बाइक से ससुराल जा रही थी। तभी बाइक सवार चार युवकों ने पीछे से महिला के गले से सोने का हार छीन लिया और तेंदूखेड़ा की ओर भाग निकले। महिला अपने ससुर के साथ थाने पहुंची जहां घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

पुलिस उन बदमाशों का सरगर्मी से तलाश मे जुटी है. हालकि पुलिस विभाग को पता है कि जबलपुर दमोह राज्य मार्ग पर आये दिन अकेले और असहाय देखकर लूटपाट की घटना मे किस गिरोह की सक्रिय भागीदारी रहती है.

About विश्व भारत

Check Also

सेक्स पावर बढाने जंगली सुंअर के नाम पर बिक रहा देशी सुंअर का मांस 

सेक्स पावर बढाने जंगली सुंअर के नाम पर बिक रहा देशी सुंअर का मांस   …

कुत्ते के काटने पर कुत्ते के मालिक की जमकर पिटाई 

कुत्ते के काटने पर कुत्ते के मालिक की जमकर पिटाई   टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *