Breaking News

एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा- संसद राघव चड्ढा के घर गूंजी किलकारियां 

एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा- संसद राघव चड्ढा के घर गूंजी किलकारियां

टेकचंद्र शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट 9822550220

 

नई दिल्ली। बधाई हो! एक्ट्रेस परिणीती चोपड़ा और सांसद राघव चड्ढा के घर खुशियों ने दस्तक दी है. एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया है.घर मे किलकारियां गूंजने से पूरे परिवार मे बेहद खुशियों की बौछारें होने लगी हैं. ये गुड न्यूज कपल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी. पूरे परिवार में सेलिब्रेशन का माहौल है. हाल ही में परिणीति अस्पताल में एडमिट हुई थीं. दिवाली के शुभ मौके पर चड्ढा और चोपड़ा खानदान में किलकारी गूंजी है. इस गुड न्यूज ने सभी को इमोशनल कर दिया है. परिणीति बेटे की मां बनी हैं. इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर राघव ने लिखा कि नजर ना लगने वाली इमोजी के साथ इस गुड न्यूज को फैंस के साथ बांटा है.

हमारा बेबी बॉय, हमारा बेटा. हम सच में इससे पहले कि जिंदगी को अब याद भी नहीं रख सकते. हमारी बांहे, हमारे दिल भर गए हैं. पहले एक दूसरे के साथ हम थे, लेकिन अब हमारे पास सबकुछ है. दिल से- परिणीति और राघव. शादी के दो साल बाद कपल के घर नन्हे राजकुमार की किलकारी गूंजी है. फ्रेंड्स उन्हें खूब बधाई दे रहे हैं. पोस्ट के कमेंट सेक्शन में कृति सेनन, अनन्या पांडे से लेकर कई सेलेब्स ने उन्हें बेस्ट विशेज दी है. वहीं फैंस की खुशी का तो ठिकाना ही नहीं है. उनका कहना है कि दिवाली के मौके पर इससे बड़ी कोई गुड न्यूज या बड़ा गिफ्ट हो ही नहीं सकता था. राघव-परिणीति को लाइफ की बेस्ट दिवाली गिफ्ट मिली है. मालूम हो कि परिणीति और राघव ने दो महीने पहले ही प्रेग्नेंसी की न्यूज को सभी के साथ शेयर किया था. 25 अगस्त को किए एक इंस्टा पोस्ट में एक्ट्रेस ने एक केक की फोटो शेयर की थी, जिसमें लिखा था 1+1=3. केक पर नन्हे पैरों के निशान भी बने थे. इसी के साथ एक्ट्रेस ने एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें वो पति राघव का हाथ थामे सुकून से वॉक करती हुई दिखाई दी थीं. पोस्ट के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा था- हमारा लिटिल यूनिवर्स आने वाला है. हम काफी ज्यादा ब्लेस्ड फील कर रहे हैं. एक्ट्रेस की पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गई थी. सेलेब्स से लेकर फैंस तक ने कपल को ढेर सारी बधाई और गुड विशेज दी थीं. परिणीति-राघव को दिल से बधाई

About विश्व भारत

Check Also

गरोदर असताना घट्ट कपडे घालायला लावले : वेदना होत असूनही…!

राधिका आपटे आपल्या दमदार अभिनयाबरोबरच स्पष्टवक्तेपणासाठीही ओळखली जाते. ती आपल्या वैयक्तिक आयुष्याबद्दल फार बोलत नाही. …

स्लिट ड्रेस में सैक्सी जैकलीन फर्नांडिस का जलवा

स्लिट ड्रेस में सैक्सी जैकलीन फर्नांडिस का जलवा टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट   मुंबई। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *