Breaking News

हंगामा : केंद्रीय मंत्री मुरुगन ने छिंदवाड़ा-नैनपुर ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

Advertisements

नागपुर। दपूम रेल मुख्यालय नागपुर अंतर्गत छिंदवाड़ा रेलवे जंक्शन मे सोमवार को भाजपा कांग्रेस के बीच हुए हंगामे ओर नारेबाजी के बीच आखिरकार छिंदवाड़ा नैनपुर रवाना की गई। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दोपहर 12 बजे छिंदवाड़ा रेल्वे स्टेशन से एल मुरुगन ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर छिंदवाड़ा नैनपुर ट्रेन का शुभारंभ किया।इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू, कांग्रेस के पूर्व पीएचई राज्य मंत्री दीपक सक्सेना, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार, महापौर विक्रम आहके सहित अन्य भाजपा एवं कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे। इधर ट्रेन रवाना होने से पूर्व भाजपा कांग्रेस के बीच हंगामे के हालात देखे गए। जहां केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन के पहुंचने के पूर्व कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश मुखिया शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ नारेबाजी की।

Advertisements

सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुनस मौजूदगी मे शुभारंभ

Advertisements

सिवनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक दिनेश राय मुनमुन के करकमलों द्धारा गेज परिवर्तन एवं विद्युतीकरण नैनपुर-सिवनी-छिंदवाडा खंड सवारी रेल गाड़ी का शुभारंभ कार्यक्रम में अतिथि के रुप में शामिल हुए। जिला मुख्यालय स्थित रेल्वे स्टेशन में आयोजित गेज परिवर्तन एवं विद्युतीकरण नैनपुर-सिवनी -छिंदवाडा खंड सवारी गाड़ी का शुभारंभ बालाघाट-सिवनी सांसद डा. ढालसिंह बिसेन जी के मुख्य आतिथ्य एवं सिवनी विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी के सम्माननीय आतिथ्य मे एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मालती डहेरिया जी, भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक दुबे जी, नपाध्यक्ष शफीक खान जी सहित भारतीय जनता पार्टी जिला पदाधिकारियों, वरिष्ठ नेतागणों, जेष्ठ-श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं गणमान्य जनों की गरिमामय उपस्थिति में किया गया। जहां पर रेल्वे के अधिकारियों द्वारा विधायक दिनेश राय मुनमुन जी सहित सभी अतिथियों का शाल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। पश्चात विधायक श्री राय ने कार्यक्रम को संबोधित किया।इस दौरान सिवनी रेल्वे स्टेशन पहुंची नैनपुर -सिवनी -छिंदवाडा सवारी रेल गाड़ी का जोरदार स्वागत किया गया तथा हरी झंडी दिखाकर अगले गंतव्य की ओर ट्रेन को रवाना किया। इस दौरान देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के करकमलों से मध्यप्रदेश मे 2300 करोड़ रुपए से अधिक की रेल परियोजनाओं की सौगात पर बधाईयां दी।

मध्यप्रदेश राज्य मे रेल नेटवर्क का शत प्रतिशत विद्युतीकरण, विभिन्न परियोजनाओं का राष्ट्र को समर्पण व शिलान्यास एवं तीन ट्रेनों का शुभारंभ व संबोधन किया गया जिसका सीधा प्रसारण उपस्थितों द्वारा देखा वो सुना गया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेतागणों, जिला पदाधिकारियों, जेष्ठ-श्रेष्ठ कार्यकर्तागणों, गणमान्य नागरिकों सहित रेल विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की गरिमामय उपस्थिती रही

Advertisements

About विश्व भारत

Check Also

अयोध्‍येला जाण्‍यासाठी नागपूर?अमरावतीहून विशेष रेल्‍वे

उत्तर प्रदेशातील अयोध्‍या येथे २२ जानेवारीपासून प्रभू श्रीरामाचे मंदिर भाविकांसाठी खुले होणार आहे. रामभक्‍तांना रामलल्‍लांचे …

नागपूरवरून जाणाऱ्या अनेक रेल्वे गाड्या होणार रद्द : प्रवास करण्याआधी वाचा

रेल्वे रुळ आणि सिग्नलिंगचे काम करण्यात येणार असल्याने पुढच्या काळात (१५ जानेवारीनंतर आणि फेब्रुवारी ) …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *