Breaking News

दहेज की मांग करने पर दूल्हाराजा को पेड़ से बांधकर बरातियों को भी बनाया गया बंधक

प्रतापगड : ससुराल पक्ष से दहेज की मांग करने वाले दुल्हा को पेड से बांधकर नसीहत दी गई। बताते हैं कि बरात लेकर दुुल्हा दुल्हन के घर पहुंचा।वह दहेज की मांग के लिए द्धारचार मे अड गया। बाद मे दूल्हन को जयमाला के दौरान दहेज की मांग करना महंगा पड़ गया। उसकी मांग सुनकर परिवार के लोग सन्न रह गए। पहले तो समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन बात न बनने पर दूल्हे को
दहेज की मांग करने पर रस्सी से पेड़ से बांध दिया गया।
जयमाला के दौरान अचानक दहेज की मांग करना दूल्हे और उसके परिजनों को भारी पड़ गया। आक्रोशित घर वालों ने दूल्हे समेत बरातियों को बंंधक बना लिया। दूल्हे को पेड़ से बांध दिया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को अपने साथ थाने ले गई। पूरे दिन पंचायत चलती रही, लेकिन इसका नतीजा नहीं निकला। तो दोनो पक्ष को थानाध्यक्ष ने आपसी सुलह की सलाह मानने के लिए एक सप्ताह का समय देते हुए दुल्हा सहित बरातियों को पुलिस थाना से बाहर खदेड दिया।

About विश्व भारत

Check Also

अवैध शराब से भरी बोलेरो पकडी : किया पुलिस के हवाले

अवैध शराब से भरी बोलेरो पकडी : किया पुलिस के हवाले टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक …

नागपूर जिल्ह्यात खाणीत बुडून दोन मुलांसह पाच जणांचा मृत्यू

नागपूर जिल्ह्यातील कुही पोलीस ठाण्याच्या हद्दीतील सुरगावातील गर्ग खाणीच्या खड्ड्यात एकाच कुटुंबातील पाच जणांचा बुडून …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *