संंपादक सुनिल सालवे की मध्यस्थता से विवाद सुलझा।

संंपादक पत्रकार सुनिल सालवे की मध्यस्थता से विवाद सुलझा

✍️टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री:सह-संपादक की रिपोर्ट

नागपूर : कोराडी स्थानीय थर्मल पावर प्लांट में कार्यरत लघुनिविदा धारक मेसर्स: कामाक्षा टूर्स एण्ड ट्रवल्स संचालक हरीश कान्होले के श्रमिकों के संबंध में प्रकाशित पोर्टल खबर को लेकर मामला स्थानीय कोराडी पुलिस स्टेशन तक पंहुच गया था? परिणामत: दोनो पक्षों मे तनाव बढने लगा था? बताते है कि फर्म पक्ष की बाजू जाने बिना मजदूर यूनियन नेता के मौखिक वार्तालाप के अधार पर मजदूूरों का आर्थिक शोषण के संबंध में मामला प्रकाशित हुआ था? जिसे लेकर संबंधित फर्म संचालक और पोर्टल मीडिया पत्रकार सह संपादक के बीच शिकायत की पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज होना शुरु हो गई थी। परंतु एन समय पर VANSH NEWS Digital portal चैनल के युवा संपादक पत्रकार सुनिल सालवे की मध्यस्थता से दोनों के बीच स्वयं इच्छा से सुलह (समझौता) करवा दिया गया।
फर्म संचालक के अनुसार उनकी इस फर्म में कार्यरत सभी श्रमिकों को आवश्यक सुरक्षा संसाधन, सुविधाएं एवं आवश्यक ESIC, EPF, न्यूनतम मजदूरी और भत्ता उपलब्ध कराया जा रहा है? इसके अलावा संबंधित विभाग के सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता ने भी इस सुलह-समझौता को उत्साहजनक बतलाया और दोनो पक्ष के उज्जवल भविष्य की कामना की है! संबंधित मीडिया पत्रकार ने इसके बाद कभी भी भविष्य में तथ्यात्मक और सच्चाई जाने बिना संबंधित फर्म के खिलाफ कोई खबर प्रकाशित नहीं किया जाएगा। यह की बात दोहराई है।

About विश्व भारत

Check Also

देवेंद्र फडणवीस यांच्या मतदार संघातील १८ उमेदवारांचे अर्ज रद्द : काँग्रेसच्या प्रफुल्ल गुडधे…

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यंदाही नागपूर दक्षिण-पश्चिम विधानसभा मतदारसंघातून निवडणुकीच्या रिंगणात आहेत. २००९ मध्ये दक्षिण-पश्चिम विधानसभा …

नागपूर : कोराडी के शताब्दी बहुउद्देशीय संस्था अध्यक्ष रंगारी की तरफ से तीर्थाटन

नागपूर : कोराडी के शताब्दी बहुउद्देशीय संस्था अध्यक्ष रंगारी की तरफ से तीर्थाटन टेकचंद्र सनोडिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *