Breaking News

मूसलाधार बारीश व वाढग्रस्त दो राज्यों में स्कूलों की छुट्टियों का ऐलान

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री:सह-संपादक की रिपोर्ट

फतेेहावाद। हिमाचल प्रदेश में 15 अगस्त 2023 में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर के दूसरे दिन बुधवार को पहली से लेकर 12वीं तक के स्कूल बंद हैं. वही कई स्कूलों में बाढ़ और पानी के चलते छुट्टियों का ऐलान किया गया है. चलिए जानते है की आपके राज्य में छुट्टी होगी की घोषणा जारी है।
15 अगस्त के मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फतेहाबाद जिले में तिरंगा फहराया। इसके बाद यानि 16 अगस्त को पूरे प्रदेश में शिक्षण संस्थान बंद करने का ऐलान कर दिया था. हिमाचल प्रदेश में कई दिनों से बारिश हो रही है. जिसके चलते कई जिलों में जगह-जगह पर भूस्खलन के मामले सामने आये है. इसके चलते 16 अगस्त को कई जिलों की स्कूलों को बंद किया गया है. वही 17 अगस्त को भी कई जिलों में भी छुट्टिया दे दी गई है. वही मंडी जिला दंडाधिकारी जिले में 16 (बुधवार) और 17 अगस्त (बृहस्पतिवार) को भी सभी स्कूल-कॉलेज बंद रखने के आदेश दिए हैं। इसके पीछे भी भारी बारिश और संभावित भूस्खलन है.

उसी प्रकार उत्तर प्रदेश में भी गंगा समेत कई नदियां उफान पर हैं. इसका सबसे अधिक असर प्रदेश के बिजनौर जिले पर पड़ा है। बिजनौर में पानी के खतरे के पार कर लेने के चलते यहां पर गंगा बैराज के सभी गेटों को बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही 12वीं तक के स्कूलों को बंद करने का एलान किया गया है।

About विश्व भारत

Check Also

राज्यभरात पावसाचा इशारा : सोमवारनंतर जोर वाढणार

राज्यात अनेक भागात पावसाची हजेरी लगण्याचा इशारा हवामान विभागाने दिला आहे. त्याचबरोबर मुंबईतही पावसाळी वातावरण …

भालू की मौत मामले में वन विभाग के तीन कर्मचारी सस्पेंड

भालू की मौत मामले में वन विभाग के तीन कर्मचारी सस्पेंड   टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *