Breaking News

विपक्षी INDIA अलायंस जानवरों का झुंड?BJP प्रदेशाध्यक्ष बावनकुले का विवादित बयान

विपक्षी INDIA अलायंस जानवरों का झुंड?BJP चीफ बावनकुले का विवादित बयान

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री:सह-संपादक की रिपोर्ट

मुंबई । महाराष्ट्र BJP प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने दिया विपक्षी गठबंधन INDIA अलायंस को जानवरों का झुंड बताया। इससे राजनीतिक में तहलका मच गया है।
मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में एक सितंबर को होने वाली, 28 राजनीतिक दलों वाले विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की बैठक में 63 प्रतिनिधि शामिल होंगे.

महाराष्ट्र BJP चीफ चंद्रशेखर बावनकुले ने दिया विवादित बयान देकर, इंडिया अलायंस को जानवरों का झुंड कहकर विपक्षी गठबंधन के मुह में जोरदार तमाचा मारा है। सभी विपक्षी हतप्रभ है।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने बृहस्पतिवार को विपक्षी दलों के ‘इंडिया’ गठबंधन को ‘‘एजेंडा-विहीन’’ करार देते हुए कहा कि इसका एकमात्र उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पद से हटाना है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने ‘इंडिया’ गठबंधन को ‘‘जानवरों का झुंड’’ करार दिया.

मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में एक सितंबर को होने वाली, 28 राजनीतिक दलों वाले विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की बैठक में 63 प्रतिनिधि शामिल होंगे. फडणवीस ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इंडिया गठबंधन एजेंडा-विहीन है. उनका एकमात्र मकसद मोदी को उनके पद से हटाना है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘एक बार जब मोदी ने लोगों के मन में जगह बना ली है, तो 36 नहीं, बल्कि 100 पार्टियां भी एक साथ आ जाएं, तो भी उन्हें हटा नहीं सकतीं. वह अपनी कड़ी मेहनत, गरीब हितैषी नीतियों और अपने काम के प्रति समर्पण के कारण लोगों के दिल में बसे हैं.’’

इंडिया अलायंस की बैठक पर सीनियर DCM देवेंद्र फडणवीस बोले विपक्ष के पास PM मोदी का तोड़ नही है’। DCM फडणवीस ने दावा किया कि ‘इंडिया’ गठबंधन के सदस्य अपने राजनीतिक हितों को बचाने के लिए एक साथ आए हैं. भारतीय जनता पार्टी नेता ने कहा, ‘‘पांच राजनीतिक दल पहले ही प्रधानमंत्री पद में गहरी रुचि दिखा चुके हैं. यदि वे किसी नाम को अंतिम रूप देते हैं, तो भी नाम लोगों को स्वीकार्य होना चाहिए.’’

‘इंडिया गठबंधन कुछ और नहीं बल्कि जानवरों का झुंड है।इस बीच, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा, ‘‘इंडिया गठबंधन कुछ और नहीं बल्कि जानवरों का एक झुंड है. वे खुद को बड़ा बदलाव करने में सक्षम बताते हैं लेकिन उनके दावे पहले ही खारिज हो चुके हैं.’’

श्री बावनकुले ने दावा किया कि 28 दलों वाले ‘इंडिया’ गठबंधन की कुछ पार्टियां ऐसी हैं जिनके पास महाराष्ट्र में एक भी कार्यकर्ता नहीं है. भारतीय जनता पार्टी नेता ने कहा कि उन्होंने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले भी इसी तरह के प्रयास किए थे लेकिन वे असफल रहे थे.लेकिन उन्हे कोई फायदा नहीं मिला।

About विश्व भारत

Check Also

कोणत्या मंत्र्यावर कोणते गुन्हे? मंत्री गुन्हेगारी पार्श्वभूमीचे

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांच्या नेतृत्वाखालील महायुतीच्या मंत्रिमंडळातील ६२ टक्के मंत्री गुन्हेगारी पार्श्वभूमीचे असून त्यातील काही …

महाराष्ट्र में मंत्रालयों का हुआ बंटवारा! किसे मिलेगा कौनसा विभाग? 

महाराष्ट्र में मंत्रालयों का हुआ बंटवारा! किसे मिलेगा कौन सा विभाग? टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *