कोराडी में संगीतमय शिव महापुराण कथा का आयोजन आज से
टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट
नागपुर के श्रीक्षेत्र महालक्ष्मी जगदंबा नगरी नई कोराडी विट्ठल रुक्मणी मंदिर के सामने स्थित बाबा राजाराम परनामी निवास पर संगीतमय शिवपुराण महापुराण कथा का आयोजन 23 नबंवर गुरुवार से किया गया है। यह कार्यक्रम 30 नबंवर तक चलेगा। प्रवचनकार हरि भक्त पारायण टेकेस्वरानन्द महाराज आलंदीकर अपनी अमृतवाणियों से शिवपुराण कथा को संबोधित करेंगे।
गुरुवार को सुवह 9 बजे कलश स्थापना ,सुबह 10 बजे नगर प्रभात फेरी सुबह 10 से 1 बजे तक तथा शाय दोपहर 1 बजे तक शिव महापुराण कथा, शासनकाल 6 से रात 9 बजे तक शुरु रहेगी।,24 नबंवर सुक्रवार को सुबह 6 से 9 बजे तक काकड आरती,तत्पश्चात दोपहर 2 बजे से शायं 6 बजे तक शिव महापुराण कथा और शायं 7 से रात 8 बजे तक हरिपाठ किया जाएगा! 30 नबंवर गुरुवार को सुवह 10 बजे शिव महापुराण की नगर प्रभात फेरी तथा दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक कीर्तन और दहीकाला और,शायं 5 से रात 9 बजे तक महाप्रसाद वितरण किया जाएगा।
कार्यक्रम के सफलतार्थ आयोजक श्री राजाराम परनामी, कोमलचंद परनामी, रविंद्र परनामीं सहित पूरा परनामी परिवार प्रयासरत है। उन्होंने प्रवचनकार भगवताचार्य श्री टेकेस्वरानन्द महाराज की अमृत वाणी का लाभ लेने अधिक संख्या में उपस्थित रहने की अपील की है।