कारगिल चुनाव में NC को मिली प्रचंड जीत : विजय सुंदरबनी में ढोल बजाकर मनाया जश्न

कारगिल चुनाव में NC को मिली प्रचंड जीत विजय सुंदरबनी में ढोल बजाकर मनाया जश्न

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

कारगिल। लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद कारगिल के चुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद सोमवार को सुंदरबनी में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों पर जमकर जश्न मनाया। इस मौके पर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के कार्यकर्ताओं ने सुंदरबनी सरकारी डाक बंगले से एक रैली निकालते हुए शहर में ढोल नगाओं से जश्न मनाया।

NC को मिली प्रचंड जीत पर सुंदरबनी में ढोल बजाकर नेंका और कांग्रेस ने जस्न मनाया है
लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद कारगिल के चुनाव में नेंका को मिली प्रचंड जीत।
कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों पर जमकर जश्न मनाया।
जीत के बाद भाजपा पर साधा निशाना।

संवाद सहयोगी, सुंदरबनी। लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद कारगिल के चुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद सोमवार को सुंदरबनी में और नेशनल कॉन्फ्रेंस के कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों पर जमकर जश्न मनाया।

इस मौके पर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के कार्यकर्ताओं ने सुंदरबनी सरकारी डाक बंगले से एक रैली निकालते हुए शहर भर का भ्रमण करते हुए विजय जश्न मनाया। इस मौके पर बोलते हुए नेशनल कांफ्रेंस के जिला प्रधान अशोक कुमार ने कहा कि

भाजपा को लोगों ने पूरी तरह से नकारते हुए कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस को खुलकर वोट दिया है और आने वाले हर चुनाव में अब भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा। नेशनल कांफ्रेंस जिला उप प्रधान जसवीर सिंह संभागीय सेक्रेटरी निसार अहमद, जिला सेक्रेटरी सुभाष सराफ जिला यूथ प्रधान जितेंद्र सिंह ने कहा लोगों ने भाजपा को पूरी तरह से नकार दिया है।

झूठे बहकावे में नहीं आते लोग
अब लोग भाजपा के किसी भी झूठे बहकावे में नहीं आने वाले हैं। कारगिल चुनावों के नतीजे के बाद साफ जाहिर होता है कि जनता बदलाव चाहती है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ब्लॉक प्रधान नेन चंद शर्मा ने कहा कारगिल चुनाव में कांग्रेस ने भारी जीत हासिल की है जिसके जम्मू चलते जम्मू कश्मीर में कांग्रेस के कार्यकर्ता गदगद हैं।

महंगाई भ्रष्टाचार और बेरोजगारी से लोग परेशान
उन्होंने कहा जिस तरह से कारगिल हिल काउंसिल के चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशियों को जनता का समर्थन मिला है उसे एक बात तो साफ हो गई है इंडिया गठबंधन बनने के बाद जीत का आगाज जम्मू कश्मीर के कारगिल से हुआ है और आगामी आने वाले विधानसभा चुनावों से लेकर नगर निकाय एवं पंचायती चुनाव में अब भाजपा को लोग पूरी तरह से नकार देंगे क्योंकि वर्तमान समय में लोग महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार से तंग आ चुके हैं।
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी का दावा, कहा- अच्छा प्रदर्शन करेगी भाजपा

कांग्रेस ने कहा- भाजपा का सूपड़ा साफ
कांग्रेस युवा नेता योगराज शर्मा ने कहा कि जिस तरह कारगिल चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ हुआ है इसी तरह आने वाले तेलंगाना और मध्य प्रदेश में भी खुलेगी मोहब्बत की दुकान।

उन्होंने कहा पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पूरे दम के साथ चुनाव लड़कर अपनी सरकार बनाएगी। और इन राज्यों में जीत दर्ज कर राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान इन राज्यों में भी खोलने जा रहे हैं। इस मौके पर काफी संख्या में कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About विश्व भारत

Check Also

नागपुरात वाढतेय थंडी : राजकीय पारा चढला

राज्यातील विदर्भ वगळता इतर भागात आजदेखील अवकाळी पावसाची शक्यता वर्तवण्यात आली आहे. राज्याच्या अधिकांश भागात …

पंतप्रधान मोदी, गृहमंत्री शहा, एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार यांच्या बॅगा तपासल्या!

‘उद्धव ठाकरे यांच्याआधी माझी बॅग तपासल्या गेली. सर्वांच्याच बॅग तपासल्या जात आहेत. मात्र, काही लोकांना …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *