Breaking News

शोभायात्रा के साथ संगीतमय शिव महापुराण कथा का समापन

शोभायात्रा के साथ संगीतमय शिव महापुराण कथा का समापन

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

नागपुर के श्रीक्षेत्र महालक्ष्मी जगदंबा की नगरी नई कोराडी विट्ठल रुक्मणी मंदिर के सामने स्थित त्यागी बाबा राजाराम परनामी निवास पर संगीतमय शिव महापुराण कथा का नगर में शोभायात्रा के साथ समापन हुआ। प्रवचनकार हरि भक्त पारायण टेकेस्वरानन्द महाराज आलंदीकर ने अपनी अमृतवाणियों से शिवपुराण कथा को संबोधित करते हुए कहा कि जो भूतनाथ भगवान शिवजी की त्रिकाल संध्या और अर्चन वन्दन करता है। उसे विनिश्चय ही मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।
उन्होने मध्यप्रदेश में स्थित भावातीत भगवान महाकालेश्वर,ओंकारेश्वर, गुजरात में भगवान सोमनाथ , नागनागेश्वर,उत्तरप्रदेश में स्थित काशीविश्वनाथ, उत्तराखंड में केदारनाथ, झारखंड में स्थित बाबा वैधनाथ, और नेपाल में स्थित पशुपतिनाथ भगवान की मंहिमां का बखान करते हुए विधिवत शिव महापुराण का समापन किया। इस मौके पर डिजीटल मीडिया:- विश्व भारत के सह संपादक: टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री का स्वागत किया गया। बडी संख्या मे नागरिक जनता-जनार्दन मौजूद थी। सभी ने अपनी तालियों की थपथपाहट से भगवताचार्य टेकेस्वरानन्द महाराज का अभिनंदन किया ।
पश्चात भोजन महाप्रसाद वितरण किया गया। शिव महापुराण कथामृत प्रवचन के दौरान जिला परिषद सदस्य नानाभाऊ कंभाले ने सदिच्छा भेंट दी और कोराडी वासियों के लिए शांति और सुख समृद्धि की कामना की। उसी प्रकार महादुला नगर पंचायत के नगराध्यक्ष श्री राजेश रंगारी, कोराडी के सरपंच नरेंद्र धानोले, पूर्व पंचायत समिती सदस्य केसरताई बेलेकर,पूर्व सरपंच सुनिता भास्कर और पूर्व सरपंच अर्चना मैंद ,पूर्व सरपंच विट्ठल निमोने,पूर्व ग्राम सदस्य वासुदेव बेलेकर आदि ने हरि भक्त पारायण टेकेस्वरानन्द महाराज का आशीर्वाद लिया और आयोजक परनामी परिवार को शुभकामना दी। आयोजक त्यागी बाबा राजाराम परनामी कोमल परनामी ने अतिथियों का पुष्पमाला से स्वागत और अभिनंदन किया।

श्री
कार्यक्रम में कोराडी के भजन मंडल ने वढचढकर हिस्सा लिया कार्यक्रम के सफलतार्थ आयोजक श्री राजाराम परनामी, कोमलचंद परनामी, रविंद्र परनामीं सहित पूरा परनामी परिवार प्रयास किया।

About विश्व भारत

Check Also

दुनिया का सबसे बडा स्वयं सेवी संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ

दुनिया का सबसे बडा स्वयं सेवी संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट …

रामलला प्राण प्रतिष्ठा करने वाले 86 वर्षीय मुख्य पुजारी लक्ष्मीकांत दीक्षित का निधन

रामलला प्राण प्रतिष्ठा करने वाले 86 वर्षीय मुख्य पुजारी पं लक्ष्मीकांत दीक्षित का निधन टेकचंद्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *