Breaking News

सिवनी जिला की चेतना बनी उप पुलिस अधीक्षक

सिवनी जिला की चेतना बनी उप पुलिस अधीक्षक

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

सिवनी। मध्यप्रदेश शासन गृह विभाग के लिये आयोजित उप पुलिस अधीक्षक (रेडियो)चयन परीक्षा 2021 का परीक्षा परिणाम विगत 25 फरवरी 2024 को घोषित किया गया, जिसमें बरघाट ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले छोटे से गांव तिघरा के निवासी राधेलाल राहंगडाले सेवानिवृत्त शिक्षक एवं श्रीमती शारदा राहंगडाले की पुत्री कु.चेतना राहंगडाले ने अपने अच्छे प्रदर्शन से मध्यप्रदेश में 7वी रैंक प्राप्त कर उप पुलिस अधीक्षक (रेडियो)के लिये चयनित हुई।

 

कु.चेतना राहंगडाले की प्राथमिक शिक्षा ग्राम गंगेरुआ में पूर्ण की तथा नवोदय विद्यालय कान्हीवाड़ा चयनित होकर 12वी तक का अध्यापन कार्य पूर्ण किया। बी.टेक व एम टेक का अध्यापन कार्य ग्वालियर तथा भोपाल में पूर्ण कर वर्तमान में कु.चेतना राहंगडाले जे.ई.जूनियर इंजीनियर विघुत कारपोरेशन के पद पर खंडवा मध्यप्रदेश में कार्यरत है।

 

ज्ञात हो कि कु.चेतना राहंगडाले, श्रीमती चुनौती पटले एमएससी,बी एड ,मुम्बई व कु.गरिमा राहंगडाले ICIC बैंक सीनियर डॉटा स्पेशलिस्ट बंगलौर तथा श्री ऐश्वर्य राहंगडाले सिस्टम इंजीनियर इंफोसिस नागपुर की बहन हैं।

कु.चेतना ने साबित कर दिया कि बुद्धिमत्ता किसी की बपौती नही वह केवल संपन्न शहरों की सुख सुविधाओं में ही नही बसती बल्कि भारत वर्ष के ठेठ गांव तिघरा की माटी में भी लौटती है।निःसंदेह विलक्षण प्रतिभा की धनी कु.चेतना है उसकी ग्लोबल सफलता हमारे गाँवो तक मे छिपी प्रतिभाओ को उजागर करती है।हमारे ग्रामीण अंचलों में न जाने कितनी होनहार चेतना हैं जो अच्छी आवोहवा और उचित मार्गदर्शन के अभाव में आगे नही बढ़ पाती हैं।उक्त बेटी ने यह सिद्ध कर दिया कि एक ठेठ गांव की बेटी भी माता पिता और समाज का नाम रोशन कर सकती हैं।

About विश्व भारत

Check Also

मंत्र्याच्या नावे खासगी व्यक्तीने घेतली नागपुरात अधिकाऱ्यांची बैठक

राज्याचे अन्न व औषध प्रशासन मंत्री आणि धर्मरावबाबा आत्राम यांच्या मुंबईतील ‘सुरुची’ या शासकीय निवासस्थानी …

४०० कर्मचारी-अधिकाऱ्यांमध्ये धाकधूक : बोगस अपंग प्रमाणपत्राची शोध मोहिम

निलंबित IAS अधिकारी पूजा खेडकर प्रकरण उघडकीस आल्यानंतर याच पद्धतीने इतर अनेक अधिकारी, कर्मचाऱ्यांनीही बनावट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *