Breaking News
Oplus_131072

एंबुलेंस में शराब की तस्करी :1350 बोतल जप्त

एंबुलेंस में शराब की तस्करी :1350 बोतल जप्त

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

 

आलीगढ। हरियाणा से UP होकर मोतिहारी ले जा रहे

गोपालगंज में शुक्रवार को एंबुलेंस से शराब ले जा रहे दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने सायरन बजाकर चेक पोस्ट पार कर रहे लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस को रोका था। एंबुलेंस के अंदर से 1350 बोतल विदेशी शराब मिली। पुलिस ने एंबुलेंस जब्त करके उसमें सवा नगद भी जप्त किया है

उसी प्रकार सोनीपत के थाना राई मे ऐंबुलेंस में मरीज की जगह रखीं शराब की बोतलें, एंबुलेंस से बिहार पहुंचाई जा रही थी शराब; सोनीपत में दबोचे चार तस्कर

थाना राई पुलिस ने एंबुलेंस में शराब तस्करी के मामले में चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्कर शराब एंबुलेंस के मरीज लिटाने वाली जगह के नीचे फर्श में बने गुप्त स्थान और खिड़कियों के गत्तों के अंदर छिपाकर रखी गई थी। आरोपी बिहार के जिला वैशाली के पोरा गांव के रमेश रघुनाथ साहनी और शहर के शांति विहार के राहुल और कैलाश कॉलोनी के विक्की

पुलिस की गिरफ्त में शराब तस्करी के आरोपित।

सोनीपत थाना राई पुलिस ने एंबुलेंस में शराब तस्करी के मामले में चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्कर शराब एंबुलेंस के मरीज लिटाने वाली जगह के नीचे फर्श में बने गुप्त स्थान और खिड़कियों के गत्तों के अंदर छिपाकर रखी गई थी।

आरोपी बिहार के जिला वैशाली के पोरा गांव के रमेश, रघुनाथ साहनी और शहर के शांति विहार के राहुल और कैलाश कॉलोनी के विक्की हैं। इस दौरान चालक ने गाड़ी छोड़ कर भागने का प्रयास किया, लेकिन उसको मौके पर ही पकड़ लिया गया।

एंबुलेंस में शराब लाने की मिली सूचना

राई थाना में नियुक्त एएसआई योगेश के नेतृत्व में टीम गश्त पर थी। टीम जब राजीव गांधी एजुकेशन सिटी के पास मौजूद थी तो सूचना मिली कि एक एंबुलेंस में अवैध शराब ले जाई जा रही है। एंबुलेंस में शराब लेकर दिल्ली की तरफ से आ रहे हैं और उत्तर-बिहार जाएंगे। इसके बाद टीम ने केएमपी के जीरो प्वाइंट पर नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी लेनी शुरू कर दी।

ड्राइवर ने भागने का प्रयास करते समय पुलिस ने दबोच लिया

कुछ समय बाद दिल्ली की तरफ से एक एंबुलेंस आते हुए दिखाई दी। पुलिस ने उसके ड्राइवर को रुकने का इशारा किया तो ड्राइवर ने अपनी एंबुलेंस को एकदम रोक कर मोड़कर भागने की कोशिश की। पुलिस ने एंबुलेंस को किसी तरह रोका। इसमें चार व्यक्ति बैठे मिले।

चालक गाड़ी रोक कर भागने लगा तो टीम ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया। पुलिस ने इनसे पूछताछ की और पूछा कि एंबुलेंस में क्या है। वे कोई संतोषजनक जवाब नही दिया। पुलिस ने इसके बाद एंबुलेंस की तलाशी ली। एंबुलेंस के फर्श में बने गुप्त स्थान व खिड़कियों के गत्ता के अंदर से अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद हुई।

अंग्रेजी शराब की 96 बोतलें बरामद

एंबुलेंस से रेड लेबल अंग्रेजी शराब की 39 बोतल,100 पीपर्स मार्का अंग्रेजी शराब की 22 बोतलें व सिग्नेचर मार्का अंग्रेजी शराब की 12 बोतल, ब्लैक लेबल मार्का अंग्रेजी शराब की 13 बोतल चिवास मार्का अंग्रेजी शराब की 10 बोतलें मिली। एंबुलेंस से अंग्रेजी शराब की कुल 96 बोतलें बरामद हुई। पुलिस ने इसको लेकर थाना राई में चारों के खिलाफ केस दर्ज कर उनको गिरफ्तार कर लिया है।

About विश्व भारत

Check Also

पुलिस ने पकड़ी 17 लाख की 350 पेटी अवैध शराब : आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने पकड़ी 17 लाख की 350 पेटी अवैध शराब : आरोपी गिरफ्तार टेकचंद्र शास्त्री: …

करोड़ों कें हवाला कांड में हाई वोल्टेज ड्रामा: SP का निलंबन आदेश

करोड़ों कें हवाला कांड में हाई वोल्टेज ड्रामा:SP का निलंबन आदेश   टेकचंद्र शास्त्री: सह-संपादक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *