Breaking News

बे मौसम बारिश और ओलावृष्टि के कहर से किसानों के चेहरे पर छाई मायूसी

बे मौसम बारिश और ओलावृष्टि के कहर से किसानों के चेहरे पर छाई मायूसी

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

लगातार हो रही बे मौसम तूफानी बारिश और ओला वृष्टि से फसलों को भारी क्षति पहुंच रही है ।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना बन रही है मात्र दिखावा बनकर रह गई है। छिंदवाड़ा जिले में पिछले दो-तीन दिनों से अलग-अलग स्थान पर हो रही तेज वर्षा तूफान और ओलावृष्टि से किसानों की रवि फसलें गेहूं मसूर चना सरसों आदि को बहुत नुकसान हो रहा है वर्तमान समय में रवि के मौसम की सारी फसल पककर तैयार हो गई है ओर किसानों ने फसलों की कटाई शुरू भी कर दी थी किन्तु इंद्रदेव के रुष्ठ होने से लगातार हो रही बारिश से किसानों ने 4 महीने अपना खून पसीना एक कर तैयार कि गई फसलों को लगातार हो रही बारिश तूफान और ओलावृष्टि से अलग-अलग क्षेत्र में भारी क्षति पहुंची है

फसलों के पक जाने के बाद कटाई की अवस्था में बारिश होने से होता है नुकसान

किसानों से मिली जानकारी के अनुसार बे मौसम हो रही बारिश तूफान और ओलावृष्टि के कारण रवि के मौसम की फसलों को बहुत नुकसान हुआ है तेज बारिश और तूफान से पककर तैयार हो गई फसल गिरकर जमीदोष हो रही है वहीं विभिन्न स्थानों में ओलावृष्टि हुई है वहां की फसल भी टूट कर जमीदोष हो गई है इस कारण किसानों को गंभीर आर्थिक नुकसान पहुंचाने की संभावना

About विश्व भारत

Check Also

पावसाची प्रतिक्षा : नागपुरसह अनेक जिल्हे कोरडे

मोसमी पावसाने संपूर्ण महाराष्ट्र व्यापला, पण पूर्व विदर्भाला अजूनही पावसाची प्रतिक्षाच आहे. रविवारी पश्चिम विदर्भात …

शेतकऱ्यांची लूट : पीक बियाणाची दुप्पट दराने विक्री, अधिकारी गायब

विविध जिल्ह्यात कपाशीच्या विशिष्ट वाणासाठी शेतकरी आक्रमक झाल्यानंतर बियाण्यांचा मोठ्या प्रमाणात काळाबाजार होत असल्याचे स्पष्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *