महाराष्ट्र में फंसी ‘विपक्षी इंडिया गठबंधन’ की गाड़ी? सीटों पर अटका ‘अघाड़ी’ नई तारीख का इंतजार
टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट
मुंबई। महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग पर चर्चा करने के लिए शरद पवार के घर पर MVA नेताओं की बैठक हुई. कहा जा रहा है एक दो दिन में सीट शेयरिंग की घोषणा कर दी जाएगी.
महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी में सीट शेयरिंग पर मंथन जारी है. आज MVA नेताओं की एक बैठक शरद पवार के घर पर हुई. ये बैठक खत्म हो चुकी है. कहा जा रहा था कि इस बैठक में सीट शेयरिंग पर बात बन जाएगी और आज MVA सीट शेयरिंग फॉर्मूला का एलान कर सकता है. लेकिन अब सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि महाविकास अघाड़ी में सीट शेयरिंग पर अभी बात नहीं बन पाई है.
मीटिंग के बाद महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने जानकारी देते हुए कहा, सभी से बात करके एक दो दिन में हमारी फाइनल लिस्ट (महाविकास अघाड़ी की) हम जारी कर देंगे. इस बैठक में नाना पटोले, कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता बालासाहेब थोराट, संजय राउत समेत कई नेता मौजूद रहे.
एमवीए गठबंधन में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र-पवार) शामिल हैं. महाराष्ट्र में 48 लोकसभा सीटें हैं जो उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा सीटों के बाद देश में दूसरी सबसे अधिक सीटें हैं. वंचित बहुजन आघाड़ी (वीबीए) प्रमुख प्रकाश आंबेडकर ने मंगलवार को अपनी पार्टी के प्रति असमान रवैये के लिए शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (एसपी) पर नाराजगी व्यक्त की और महाराष्ट्र में सात लोकसभा सीटों पर कांग्रेस को समर्थन देने की पेशकश की.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को वीबीए का प्रस्ताव न केवल एक सद्भावना का संकेत है, बल्कि भविष्य के लिए संभावित गठबंधन के लिए दोस्ती का भी विस्तार है. डॉ. बी.आर आंबेडकर के पोते प्रकाश आंबेडकर ने पहले वीबीए उम्मीदवार के रूप में अकोला सीट से लोकसभा के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की थी. वीबीए लोकसभा चुनाव के लिए तीन एमवीए सहयोगियों के साथ हाथ मिलाने पर नजर टिकाए हुए है. महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों पर पांच चरणों में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, सात मई, 13 मई और 20 मई को चुनाव होंगे और मतगणना चार जून को होगी