वरिष्ठ समाज सेवी सूर्यभानजी गेडाम अंत: तत्व में विलीन
टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट
खापरखेडा। नया बीना भानेगांव निवासी वरिष्ठ सामाजिक सेवी श्री सूर्यभानजी अल्प बीमारी के कारण एलेक्सिक हॉस्पिटल नागपुर में निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार वारेगांव घाट कामठी रोड पर किया गया।
वरिष्ठ समाज सेवी और दानसूर्य श्री सूर्यभान गेडाम अपने जीवनकाल में अनेक दलित पीडित गरीबों को तहेदिल से और उदारभावना से आर्थिक मदद और सहयोग किया करते थे।
वे निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारों से बहुत लगाव रखते थे और चालूसखोर जलनखोर, चुगलखोर और कतरनबाज मीडिया पत्रकारों से सदैव नफरत किया करते थे। विगत 1990 में उन्होने मेसर्स:दीपक कंस्ट्रक्शन कंपनी का गठन किया और खापरखेडा के पुराने 210 × 4 पावर प्लांट अंतर्गत एशबंड बंधारा का सफलतम निर्माण किया। इसके अलावा सिविल डिविजन अंतर्गत विविध विकास और सफलतम सडक निर्माण के अलावा कोराडी पावर प्लांट अंतर्गत सिविल डिवीजन मे अनेक निर्माण कार्य को भलिभांति पूर्ण किया है।
महाराष्ट्र राज्य विधुत मंडल के पूर्व संचालक अनिल पालमवार, मुख्य अभियंता टीडी इंगले, अधिक्षक अभियंता अशोक देव ,डी वाय खोरगडे, श्री वाडेगांवकर, श्री धांडे, कार्यपालक अभियंता गुलाबराव पवार इत्यादि ने समाज सेवी सूर्यभान जी गेडाम के कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की और उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा को सुखद शांति की कामना की है।
उनके सुपुत्र जिला परिषद सदस्य श्री दीपक गेडाम ने अपने पिताश्री गेडाम साहब को मुखाग्नि दी है।
अंतुम संस्कार में बडी संख्या मे विधुत मंडल के अधिकारी और कंपनी ठेकेदार उपस्थित थे। इस अवसर पर शोक सभा आयोजित की गई। शोक सभा में प्रवक्ताओं ने कहा कि दिवंगत श्री सूर्यभान जी गेडाम को सदैव याद किया जाता रहेगा।