नागपुर के सिविल लाइंस और शंकर नगर में 25 मई से शुरू होगा स्मार्ट मीटर लगाने की शुरुआत

नागपुर के सिविल लाइंस और शंकर नगर में 25 मई से शुरू होगा स्मार्ट मीटर लगाने की शुरुआत

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

नागपुर। 25 मई से शुरू होगा स्मार्ट मीटर लगाने का काम, शंकर नगर और सिविल लाइन्स से होगी शुरुआत

नागपुर: राज्य सरकार ने पुराने मीटर की जगह नए स्मार्ट मीटर लगाने का निर्णय लिया है। हालांकि, लोकसभा चुनाव ( की अंचार सहित के कारण काम रुका हुआ था। वहीं अब नागपुर शहर (Nagpur City) में मतदान समाप्त करने के बाद महावितरण ने कई चरणों में मीटर बदलने का काम शुरू कर दिया है। जिसके तहत 25 मई से नए स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू होगा। पहले चरण में मीटर बदलने का काम पश्चिम नागपुर के शंकर नगर और सिविल लाइन्स क्षेत्र से होगी।

ज्ञात हो कि, राज्य सरकार ने एक अप्रैल से स्मार्ट मीटर लगाने की बात कही थी। हालांकि, लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के कारण काम शुरू नहीं हो पाया है। इसी बीच सरकार ने जिन क्षेत्रों में चुनाव समाप्त हो गया है। उन क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर फिट करने के काम की शुरुआत करने का निर्णय लिया है।

शंकर नगर से होगी शुरुआत

उपराजधानी में महावितरण ने 25 मई से मीटर बदलने की शुरुआत करेगी। इसको लेकर महावितरण द्वारा पूरी तैयारी कर ली है। जिसके तहत निजी ठेकेदार को काम भी सौंप दिया दिया है। शुरुआत में पश्चिम नागपुर के शंकर नगर और सिविल लाइन्स की की जाएगी। नए मीटर लगाने के पीछे महावितरण का मुख्य मकसद खर्च और घाटे को कम करना

About विश्व भारत

Check Also

देवेंद्र फडणवीस यांच्या मतदार संघातील १८ उमेदवारांचे अर्ज रद्द : काँग्रेसच्या प्रफुल्ल गुडधे…

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यंदाही नागपूर दक्षिण-पश्चिम विधानसभा मतदारसंघातून निवडणुकीच्या रिंगणात आहेत. २००९ मध्ये दक्षिण-पश्चिम विधानसभा …

नागपूर : कोराडी के शताब्दी बहुउद्देशीय संस्था अध्यक्ष रंगारी की तरफ से तीर्थाटन

नागपूर : कोराडी के शताब्दी बहुउद्देशीय संस्था अध्यक्ष रंगारी की तरफ से तीर्थाटन टेकचंद्र सनोडिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *