Breaking News

सर्वांगीण विकास हेतु बाबा साहब के विचारों का अनुसरण जरुरी

सर्वांगीण विकास हेतु बाबा साहब के विचारों का अनुसरण जरुरी

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

 

नागपुर जिला के महादुला के श्रीवास नगर मे आयोजित बाबासाहब आंबेडकर की जयंती मनाई गई. इस मौके पर राजस्व मंत्री और जिले के पालक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुळे ने कहा कि देश में व्यक्तिगत, राष्ट्रीय और सामाजिक विकास के लिए पूज्य बाबासाहब डा आंबेडकर के विचारों का अनुकरण, अनुगमन और अनुसरण आवश्यक है. उन्होंने आगे कहा कि बाबासाहब डा आंबेडकर ने भारतीय संविधान की रचना नैसर्गिक नियमों के समतौल को ध्यान में रखते हुए किया है. इसलिए देश भर मे सामाजिक और राष्ट्रीय विकास कार्यों और न्याय के संबंध मे किसी के साथ भेदभाव और अन्याय नहीं होना चाहिए,

इस अवसर पर सप्तखंजरी वादक आकाशजी शाहीर की हास्यप्रद सामाजिक जागरूकता ने भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर की 134वीं जयंती के कार्यक्रम का समापन हुआ.

18 अप्रैल 2025 को क्रांतिवीर श्यामलालबाबू श्रीवास स्मृति बहुउद्देशीय संगठन की ओर से महात्मा फुले की जयंती के उपलक्ष्य में 11 अप्रैल से इंदिरा गांधी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, नागपुर, शासकीय चिकित्सा दंत महाविद्यालय एवं अस्पताल, नागपुर, आशा अस्पताल, कामठी, नागपुर द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 295 लोगों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया, 56 लोगों को चश्मे वितरित किए गए तथा 16 लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन किया गया।*

क्षेत्र के बच्चों में छिपी प्रतिभा को उजागर करने के लिए नींबू चम्मच प्रतियोगिता, म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता, रस्सी खींच प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता एवं नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय द्वारा किया गया। नहीं श्री चन्द्रशेखर जी बावनकुले साहब, राजस्व मंत्री, एम. निवासी। और जिन्हें पालकमंत्री नागपुर/अमरावती द्वारा आशीर्वाद दिया जाएगा।

संगठन की सराहनीय गतिविधियों के माध्यम से महादुला कोराडी क्षेत्र के समुदाय में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए, माननीय। नहीं, बावनकुले साहेब के शुभ हाथों से हुकुमचंदजी जनबंधु, पन्नालालजी रंगारी, पंकजजी ढोणे, लुकेशजी वरहोकर, इशांतजी मनावतकर और हर्षदजी खंडारे को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विराज चौधरी, उप मुख्य अभियंता, राजेश रंगारी, पूर्व महापौर, प्राचार्य डॉ. हीरालालजी मेश्राम, महेशजी धुदास, रामबाबू टोडवाल, प्रीतमजी लोहासरवा, श्री. मनोज सावजी, श्री पवन पखिड़े, श्री. विजय जैन, श्री राहुल बागड़े, श्री अजय साहू, श्री आकाशजी उके, सुनील खोबरागड़े, बृजलाल खोब्रागड़े, संस्था पदाधिकारी राजेशजी माछले, बाबूलाजी मोटघरे, मुन्नाजी मेश्राम, घनश्यामजी मेश्राम, पूरणजी अगासे, नमिता गोडबोले, हुकुमचंदजी जनबंधु मुख्य रूप से उपस्थित थे।

विश्वनाथ चव्हाण, महेश बोंडे, अजय सोलंकी, बापुरव सोनावणे, राहुल इंगोले, स्नेहल मेश्राम, नीलेश वानखेड़े, प्रीतेश वानखेड़े, राजेश बोरकर, प्रफुल्ल नारनवारे, राकेश करसायल, अभिजीत इंगोले, निरंजन वाल्दे, सुमित मेघराज, उमेश बावनकर, योगेश मेश्राम, अतुल इंगोले, कमलेश खोबरागड़े, प्रवीण घोडेस्वर, राजकुमार नारनवारे, सचिन लखारे, विक्की खरवाड़े, कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अनिकेत वाणी, सोनू बोरकर, मनोज वाकले, महेंद्र नेवारे, सागर मडावी, राज उके, शोभा इंगोले, वर्षा तनोडे, निकिता लोनारे, दुर्गा इंगोले, आम्रपाली बंसोड़, शांता खोबरागड़े ने अथक परिश्रम किया।

कार्यक्रम का संचालन और आभार आयोजक अमरजीत गोडबोले ने व्यक्त किए.

About विश्व भारत

Check Also

नागपुरच्या शिक्षण विभागात १०० कोटींचा घोटाळा : शिक्षण उपसंचालक नरडला अटक

‘शालार्थ प्रणाली’मध्ये ५८० अपात्र शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचाऱ्यांची नावे सामील करत नागपूर विभागात १०० कोटींच्या शासकीय निधीचा …

रस्त्यावरील दुचाकीवर वाघाचा हल्ला : शेतात फुले वेचत असताना समोर आला वाघ

मोहघाटा, सराटी परिसरात वाघाचा मुक्तसंचार असून वाघ हल्ला करीत असल्याच्या घटना सातत्याने घडत आहेत. सराटी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *