आंख बाहर निकाली : मजदूर पर भालुओं ने किया जानलेवा हमला
टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट
सिरोही। राजस्थान के सिरोही जिले की पिंडवाड़ा तहसील के डिंगार गांव के पास जंगल में वन विभाग के कार्य पर जा रहे एक मजदूर पर दो भालुओं ने अचानक हमला कर दिया. इस हमले में मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे उदयपुर महाराणा भूपाल हॉस्पिटल रेफर किया गया है. घटना गुरुवार सुबह की है जब मजदूर देवाराम पुत्र गुड्डू आदिवासी अन्य श्रमिकों के साथ ट्रेंच खुदाई के काम के लिए जंगल की ओर जा रहा था. जानकारी के मुताबिक़ डिंगार गांव में ट्रेंच खुदाई का कार्य चल रहा है, जहां रोजाना दर्जनभर से अधिक मजदूर काम पर आते हैं. गुरुवार सुबह करीब 7 बजे देवाराम अन्य श्रमिकों से करीब 50 फीट आगे चल रहा था.
अनुमति बिना वैष्णो देवी रूट में घोड़े मुहैया करा रहे थे, दो गिरफ्तार तभी अचानक दो भालुओं ने उस पर हमला कर दिया. अचानक हुए हमले से देवाराम खुद को संभाल नहीं पाया और ज़मीन पर गिर पड़ा. मज़दूर की चीख सुनकर बाकी मजदूर दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे और किसी तरह भालुओं को वहां से भगाया. इस दौरान एक भालू के हमले से देवाराम की दाहिनी आंख बाहर निकल गई और चेहरा बुरी तरह जख्मी हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही एंबुलेंस 108 के पायलट सुरेंद्र सिंह देवड़ा और मेल नर्स विनोद कुमार मौके पर पहुंचे और प्राथमिक उपचार देते हुए घायल को सिरोही सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया. यहां मौजूद डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने उसका इलाज शुरू किया, लेकिन सिर की हड्डियों में फ्रैक्चर और आंख बाहर निकलने जैसी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे तत्काल उदयपुर रेफर कर दिया गया