शरद पवार को बड़ी राहत : महाराष्‍ट्र चुनाव से पहले निर्वाचन आयुक्त ने सुनाया अहम फैसला

शरद पवार को बड़ी राहत : महाराष्‍ट्र चुनाव से पहले निर्वाचन आयुक्त ने सुनाया अहम फैसला

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

नई दिल्ली। शरद पवार की एनसीपी को बड़ी राहत, महाराष्‍ट्र चुनाव से पहले इलेक्‍शन कमीशन ने अहम फैसला सुनाया है।

महाराष्‍ट्र चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने शरद पवार की पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार (NCP-SP) को आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए चंदा लेने की अनुमत‍ि दे दी.

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के प्रमुख शरद पवार.

नई दिल्ली, महाराष्‍ट्र चुनाव से पहले इलेक्‍शन कमीशन शरद पवार को बड़ी राहत दी है. चुनाव आयोग ने उनकी पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार (NCP-SP) को आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए चंदा लेने की अनुमत‍ि दे दी. अब तक उनकी पार्टी के चंदा लेने पर रोक लगी हुई थी. जिसे हटाने की मांग शरद पवार के नेतृत्‍व वाली एनसीपी काफी पहले से कर रही थी.

शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी ने चुनाव आयोग से कहा था क‍ि उन्‍हें जनता से चंदा लेने की इजाजत दी जाए. आयोग ने जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धाराओं के तहत उनकी पार्टी को सरकारी कंपनी के अलावा किसी भी व्यक्ति या कंपनी द्वारा स्वैच्छिक रूप से दी गई राशि को स्वीकार करने की मंजूरी दे दी है. संविधान के इसी प्रावधान के तहत सभी राजनीत‍िक दल अपने कार्यक्रमों के ल‍िए लोगों से चंदा लेते हैं.

भतीजे ने तोड़ दी थी पार्टी

पिछले साल जुलाई में अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार के खिलाफ बगावत करते हुए महाराष्ट्र विधानसभा में पार्टी के दो-तिहाई से अधिक विधायकों को तोड़ ल‍िया था. बीजेपी और श‍िवसेना शिंदे गुट के साथ मिलकर वे सरकार में शामिल हो गए थे. उन्‍होंने एनसीपी के चुनाव चिन्‍ह के साथ-साथ पार्टी के नाम पर भी दावा क‍िया.

About विश्व भारत

Check Also

राज्यातील अनेक मतदान केंद्रावर ईव्हीएम मध्ये तांत्रिक बिघाड

महिनाभर प्रचाराने गाजलेल्या विधानसभा निवडणुकीचे मतदान आज, बुधवारी होत असून, त्यात ४,१३६ उमेदवारांचे भवितव्य ठरणार …

अनिल देशमुख यांच्यावर कोणी केला हल्ला? मोठा दावा

विधानसभेचा प्रचार थंडावल्यानंतर काल नागपूरमध्ये राज्याच्ये माजी गृहमंत्री आणि राष्ट्रवादी काँग्रेस (शरद पवार) पक्षाचे नेते …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *