कामठी में कांग्रेस का और महादुला कोराडी में BJP का जोर
टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट
नागपुर। विधान सभा चुनाव मे सभी दल के उम्मीदवारों का प्रचार-प्रसार बडे जोरों पर शुरु है। सभी दल के उम्मीदवार सैंकड़ो कार्यकर्ताओं और गाजे बाजे के साथ अपने अपने नेताओं के चुनाव चिन्ह का प्रचार -प्रसार घर घर द्वार द्वार जाकर कर रहे हैं! जिन जिन उम्मीदवारों के कार्यकरताओं के झुंण्ड बारंबार घर घर द्वार द्वार जाकर वोट मांगने से तमाम मतदाता जनता-जनार्दन ऊब चुके हैं। 1 या 2 मर्तबा किसी के दरवाजे मे जाना ठीक है परंतु वहीं कार्यकरता अनेक बार किसी के सामने चिल्लाने से समाज मे चिड़चिड़ापन हो रहा रहा है? इनमे अनेक बेसर्म और बेहया फिट्याल कार्यकरताओं ने तो इसानियत की हदपार कर दी है। इससे ऐसा लगता है कि वे बेसर्म कार्यकरता अपने उम्मीदवार का प्रचार नहीं बल्कि अभद्र मजाक उड़ा रहे हो? जिनमे से अनेक अपराध प्रवृत्ति के युवकों का भी समावेश रहता है?
इक सर्वेक्षण के मुताबिक कामठी शहर में कांग्रेस उम्मीदवार सुरेश भोयर का पंजा चुनाव चिन्ह का जोर पकडता दिखाई दे रहा है तो दूसरी तरफ कोराडी महादुला सर्कल में भाजपा उम्मीदवार MLC चंद्रशेखर बावनकुले का कमल चुनाव चिन्ह की हवा जोरों पर दिखाई दे रही है। दरअसल में वर्तमान परिवेश मे कामठी विधान सभा क्षेत्र की मतदाता जनता-जनार्दन परिवर्तन के मूड में दिखाई दे रही है। भाजपा उम्मीदवार चंद्रशेखर बावनकुळे के करीबी विश्वसनीय और भरोसेमंद समझे जाने वाले अनेक लोग अस्तीन के सांप साबित हो रहे है? जिन जिन लोगों को श्री बावनकुळे ने खाकपति से लखपति बनाया है।कामठी शहर के घर घर में और द्धार द्धार में BJP उम्मीदवार चंद्रशेखर बावनकुले के खिलाफ बदनामी कारक और आपत्तिजनक वीडियो जोर जोरों से बायरल हो रहा है। मानो चंद्रशेखर बावनकुळे की बनी बनाई इज्जत मिट्टी में मिल रही हैं? बुजुर्गों की कहावत के मुताबिक रसोई की हांडी मे पक रहे चावल का 2-3 दाने देखते हैं कि बरावर पका या नहीं? इसी प्रकार चुनाव प्रचार उम्मीदवार की अच्छाई कम और बुराई सुनना लोग ज्यादा पसंद आ रहा है?
जानकार सूत्रों की माने तो RPI-कांग्रेस युति की पूर्व राज्यमंत्री अधि सुलेखाताई कुंभारे ने बिना शर्त भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुळे के कमल चुनाव चिन्ह का प्रचार-प्रसार करने का वादा किया है। बताते हैं कि भगवान बुद्ध धर्म उपासिका सुश्री कुंभारे बचन की पक्की है?
कामठी विधान सभा मे कांग्रेस और भाजपा उम्मीदवारों का चुनाव प्रचार प्रसार मे लगीं ढेर सारी गाडियों की कतार के साथ गाजे बाजे और किराए के कार्यकरताओं की भीड यह बतला रही है कि कौनसा उम्मीदवार की धन शक्ति और जनशक्ति में कितना दमखम है। कामठी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवारों के चुनाव प्रचार प्रसार के मामले में मानो चुनाव आयोग आंखमूंद कर तमाशा देख रहा है।जिन लोगों को विधायक चंद्रशेखर बावनकुळे ने संवैधानिक नियम कानून की परवाह ना करते हुए सरकारी गुनाहगारों को जेल जाने से बचाया और अवैध व्यवसाय को जिन्दा रखा ऐसे मौकापरस्त लोग इस मर्तबा चंद्रशेखर बावनकुले की नैया डुबोने का काम कर रहे हैं?
दरअसल में देखा जाए तो कोराडी महादुला सर्कल और मौदा तहसील में भाजपा का जोर जमकर है तो कामठी- येरखेडा और आसपास के देहांत खेडे गांव मे कांग्रेस का पंजा जोर पकड रहा है।