कलार समाज ने भगवान सहस्त्रबाहु कॊ किया नमन

कलार समाज ने भगवान सहस्त्रबाहु कॊ किया नमन

टेकचंद्र सनडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

छिन्दवाड़ा। कार्तिक शुक्ल पक्ष की सप्तमी को भगवान सहस्त्रबाहु की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम मे छिन्दवाडा के सांसद विवेक बन्टी साहू विशेष अतिथि बतौर उपस्थित थे।राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ के प्रदेश प्रवक्ता आशीष कटकवार ने बताया कि कलार समाज के द्वारा राज राजेश्वर भगवान सहस्त्रबाहु के जन्मोत्सव पर पूजा अर्चना की गई। समाज के सभी वर्गो की उपस्थिती मे दशहरा मैदान के पास स्थित सहस्त्रबाहु चौक में आयॊजित कार्यक्रम मे भगवान सहस्त्रबाहु की आरती की गई।कार्यक्रम मे शामिल हुये सासंद बंटी विवेक साहू ने राजेश्वर भगवान सहस्त्रबाहु की पूजा अर्चना की और सर्ववर्गीय कलार समाज सहित पुरे जिले वासियॊं कॊ जंयती की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि भगवान सहस्त्राबाहूजी की कृपादृष्टी,आशीर्वाद हम सभी पर सदैव बना रहे यही मंगल कामना करता हूँ।

राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ के प्रदेश महासचिव अखिलेश प्रेमशंकर राय (बब्लू) ने बताया कि आरती के बाद दीपावली मिलन समारॊह, सहस्त्रबाहु जयंती सहित नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियॊं का सम्मान व प्रतिभा सम्मान समारॊह महॊत्सव के रूप में 1 दिसम्बर को आयॊजित करने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम में सर्ववर्गीय कलार समाज छिन्दवाड़ा शहर के सभी वर्गॊं के सामाजिक बंधु बडी संख्या मे उपस्थित थे।

About विश्व भारत

Check Also

दोन सख्खे भाऊ परस्परांच्या विरोधात : एक भाजपकडून तर दुसरा?

विधानसभा निवडणुकीच्या निमित्ताने अनेक राजकीय घराण्यात फूट पडली, वडिलांच्या विरुद्ध मुलीने बंड केले, भावाच्या विरुद्ध …

‘दम नव्हता तर xx मारायला…’ : माजी मंत्री ढसाढसा रडला

उत्तर कोल्हापूर मतदारसंघातील काँग्रेसच्या अधिकृत उमेदवार मधुरिमाराजे छत्रपती यांनी आपला उमेदवारी अर्ज मागे घेतला. त्यामुळे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *