सोने की फैक्ट्री से डेढ़ करोड़ की गोल्ड पाउडर की चोरी से हड़कंप
टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट
सूरत। गुजरात राज्य के सूरत शहर के महिधरपुरा थाना क्षेत्र में 27 अक्टूबर को सोने की फैक्ट्री से करीब डेढ़ करोड़ रुपए की 1822 ग्राम रिफाइन गोल्ड पाउडर की चोरी हुई थी. चोरी की इस वारदात को 6 लोगों ने अंजाम दिया था. जिसमें एक तो फैक्ट्री का कर्मचारी ही था और उसी ने अन्य चोरों को चोरी करने के लिए टिप दी थी.
गुजरात राज्य के सूरत शहर के महिधरपुरा थाना क्षेत्र में 27 अक्टूबर को सोने की फैक्ट्री से करीब डेढ़ करोड़ रुपए की 1822 ग्राम रिफाइन गोल्ड पाउडर की चोरी हुई थी. चोरी की इस वारदात को 6 लोगों ने अंजाम दिया था. जिसमें एक तो फैक्ट्री का कर्मचारी ही था और उसी ने अन्य चोरों को चोरी करने के लिए टिप दी थी. सूरत की महिधरपुरा थाना पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. फैक्ट्री में चोरी करने गए इन चोरों की तस्वीरें सीसीटीवी में भी कैद हुई थी.
सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, जा रहे थे मंदिर के दर्शन करने महिधरपुरा इलाके में स्थित मेजरिया ज्वेलर्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की फैक्ट्री में चोरी करने के लिए चोर फैक्ट्री के पीछे पेड़ के ऊपर से चढ़कर छत पर गए थे और उसके बाद वेंटिलेशन के लिए लगाए गए एग्जॉस्ट फैन की जगह तोड़कर गोल्ड रिफाइनिंग विभाग में पहुंचे थे. जबकि इस फैक्ट्री में काम करने वाला कर्मचारी फैक्ट्री के बाहर निगरानी कर रहा था. गिरफ्तार हुए सभी 6 आरोपी पहले भी गोल्ड रिफाइनिंग फैक्ट्री में काम कर चुके हैं. जिससे वह कच्चे सोने को 24 कैरेट में सोना तैयार करने की पूरी प्रक्रिया जानते थे.
रतन टाटा को पीएम मोदी ने किया याद, बोले- उन्होंने नेशन फर्स्ट भावना को रखा सर्वोपरि सूरत शहर के महिधरपुरा इलाके में स्थित वास्ता देवड़ी रोड जिनवाला उद्योग बिल्डिंग में मेजरिया ज्वेलर्स प्राइवेट लिमिटेड रिफाइनिंग विभाग में अलग-अलग कैरेट सोना और 24 कैरेट सोने के रिफाइन किया जाता है. 27 अक्टूबर को फैक्ट्री के रिफाइनिंग विभाग में रखे गए गोल्ड पाउडर की चोरी की गई थी. जिसकी कीमत 1 करोड़ 45 लाख रुपए थी. चोरी करने के बाद चोर यहां से रफू चक्कर हो गए थे. इस चोरी की घटना के बाद पुलिस ने अलग-अलग टीम में बनाई थी और फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की थी. पूछताछ में फैक्ट्री का कर्मचारी अनु कुमार निषाद ने बताया था कि उसने अन्य छह लोगों के साथ मिलकर फैक्ट्री में चोरी करवाई थी. आरोपी अनु कुमार मेजरिया ज्वेलर्स प्राइवेट लिमिटेड में रिफाइनरी विभाग में नौकरी करता था. सूरत पुलिस के डीसीपी विजय सिंह गुर्जर ने बताया कि आरोपी अनु कुमार डेढ़ महीने पहले इस फैक्टरी पर नौकरी पर लगा था. उसे जानकारी थी कि इस फैक्ट्री में ज्यादा मात्रा में सोना आ चुका है. उसी के बाद उसने अन्य साथियों को इसकी जानकारी दी थी और चोरी करने की योजना बनाई थी.