Breaking News

नकली नोट के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश मकान से मिले लाखों रुपए

नकली नोट के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश मकान से मिले लाखों रुपए

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

रायपुर। छत्तीसगढ के बलौदाबाजार थाना लवन पुलिस ने नकली नोट छापकर बाजार में खपाने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 2.32 लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों को लवन बाजार स्थित जिला सहकारी बैंक के पीछे एक खंडहर से दबिश देकर गिरफ्तार किया। गिरोह का तीसरा सदस्य फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश जारी है। दिनांक 7 दिसंबर 2024 को थाना लवन पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग लवन बाजार में नकली नोट लेकर आए हैं और उन्हें बाजार में खपाने की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत कार्रवाई की और जिला सहकारी बैंक के पीछे खंडहर में दबिश देकर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों की तलाशी में 500, 200 और 100 रुपये के नकली नोट बरामद हुए, जिनकी कुल राशि 6,400 रुपये थी।

रिपोर्ट कार्ड में क्या अपराध गिनाएगी बीजेपी? : दीपक बैज पूरी योजना के साथ किया जा रहा था अपराध पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर नकली नोट छापने का काम कर रहे थे। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने एक रंगीन प्रिंटर मशीन खरीदी थी, जिसकी मदद से वे नकली नोट तैयार करते थे। वे 100, 200 और 500 रुपये के नकली नोट छापकर उन्हें बाजार में खपाने का प्रयास कर रहे थे। आरोपियों ने पूछताछ में यह भी बताया कि उन्होंने नकली नोट छापने की प्रिंटर मशीन, कागज और बड़ी मात्रा में छापे गए नकली नोट रायपुर के भाठागांव स्थित विनायक नगर में अपने किराए के मकान में छिपा रखे हैं। इस जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने तत्काल रायपुर में दबिश दी और वहां से 2,26,000 रुपये के नकली नोट, प्रिंटर मशीन और अन्य सामग्री बरामद की।

पहाड़ी के पास जवानों को उड़ाने की साजिश नाकाम, IED बरामद कुल 2.32 लाख रुपये नकली नोट जब्त पुलिस ने इस पूरे मामले में अब तक कुल 2,32,400 रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं। नकली नोट बनाने में इस्तेमाल किए गए उपकरणों और सामग्री को भी जब्त कर लिया गया है। इस मामले में पुलिस को पता चला है कि गिरोह का तीसरा सदस्य, जो नकली नोट बाजार में खपाने के लिए निकला हुआ था, फिलहाल फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा

चिरमिरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का हुआ उन्नयन गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम भुवन साहू उर्फ भूपेश (उम्र 25 वर्ष) और तुषार साहू उर्फ सोनू (उम्र 26 वर्ष) हैं, जो लवन थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 7 के निवासी हैं। दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है। पुलिस की सतर्कता से मिली सफलता थाना लवन पुलिस की इस त्वरित और सटीक कार्रवाई से नकली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस का कहना है कि इस प्रकार के अपराधों पर रोक लगाने के लिए उनकी सतर्कता जारी रहेगी और फरार आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। यह घटना पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि साबित हुई है और समाज में नकली नोटों के प्रचलन को रोकने में मददगार होगे।

About विश्व भारत

Check Also

नागपूर-छिन्दवाडा मार्गांवर भरधाव कारच्या धडकेत बापलेकासह तीन ठार

नागपूरच्या केळवद पोलीस ठाण्याच्या हद्दीत नागपूर छिंदवाडा महामार्गावर ‘हिट अँड रन’ची भीषण घटना घडली. या …

जांबाज युवाओं ने बचाई महिला और 4 बच्चो की जान

जांबाज युवाओं ने बचाई महिला और 4 बच्चो की जान टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *