Breaking News

छत्तीसगढ़ नहर पार में उमड़े थे जुआरी : पुलिस की रेड

छत्तीसगढ़ नहर पार में उमड़े थे जुआरी : पुलिस की रेड

 

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

 

धमतरी। अर्जुनी पुलिस ने 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आमदी शराब भट्ठी के आगे पलारी रोड नहर पार के पास कुछ लोग ताश नामक जुआ खेल रहे हैं की सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी अर्जुनी के हमराह स्टॉफ टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान आमदी शराब भट्ठी के आगे पलारी रोड नहर पार के पास जाकर रेड कार्यवाही कर आम जगह पर ताश खेल रहे जुआरियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जो रूपये पैसे से हारजीत का दांव लगाकर ताश काट पत्ती नामक जुआ खेलते रंगे हाथ मिलने पर 11 जुआरियों के कब्जे से नगदी रकम 23,040/- रूपये, 05 नग मोबाईल कीमती 23,000/- रूपये कुल 46040/- रूपये एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर थाना अर्जुनी में धारा 03(2) छ.ग.जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022 के तहत अपराध कायम कर वैधानिक कार्यवाही किया गया। जुआरियों का नाम-: (01) उत्तम प्रजापति पिता राजेंद्र प्रजापति उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम आमदी (02) कमलेश साहू पिता कार्तिक राम उम्र 37 वर्ष ग्राम आमदी (03) हिरेंद् कुमार पिता केदार नाथ साहू उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम आमदी (04) दिनेश कुमार पिता रामस्वरूप उम्र 40 निवासी ग्राम आमदी (05),तामेश्वर यादव पिता घसिया यादव उम्र 44 वर्ष निवासी ग्राम भिराई, जिला बालोद (06) नानक चंद मारकंडेय पिता पवन कुमार उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम पलारी जिला बालोद (07) विकास उर्फ चंद्र वैष्णव पिता रमेश वैष्णव उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम पलारी जिला बालोद (08), गणेश साहू पिता शत्रुघ्न साहू उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम पलारी जिला बालोद (09) प्रवीण साहू पिता स्वर्गीय तेजराम साहू उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम पलारी जिला बालोद (10) जीवन लाल सिन्हा पिता रामाधिन सिन्हा उम्र 19 वर्ष निवासी लोहरसी थाना अर्जुनी (11) पुरुषोत्तम विश्वकर्मा पिता स्वर्गीय मोहन विश्वकर्मा उम्र 35 वर्ष थाना अर्जुनी है

About विश्व भारत

Check Also

सेक्स पावर बढाने जंगली सुंअर के नाम पर बिक रहा देशी सुंअर का मांस 

सेक्स पावर बढाने जंगली सुंअर के नाम पर बिक रहा देशी सुंअर का मांस   …

कुत्ते के काटने पर कुत्ते के मालिक की जमकर पिटाई 

कुत्ते के काटने पर कुत्ते के मालिक की जमकर पिटाई   टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *