Breaking News

कवि कुमार विश्वास ने सोनाक्षी सिन्हा के बाद बाबा रामदेव को लपेटा

कवि कुमार विश्वास ने सोनाक्षी सिन्हा के बाद बाबा रामदेव को लपेटा

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

 

नई दिल्ली: कवि कुमार विश्वास के नमक पर कसे तंज का योग गुरु बाबा रामदेव ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि जब तक विश्वास ऐसी दो चार बाते नहीं कहेंगे, तो उनका धंधा कैसे चलेगा। साथ ही उन्होंने साफ किया है कि वह कवि की बातों से नाराज नहीं हैं। दरअसल, एक कार्यक्रम दौरान विश्वास ने पतंजलि के नमक को लेकर प्रस्तुति दी थी। एक कार्यक्रम में पहुंचे बाबा रामदेव ने कहा, ‘इनके पिताजी जब घर में आते हैं, जब इनको जुतियाते हैं कि तू बाबा के बारे में उल्टा बोलना छोड़ दे। इनकी मां मेरी भक्त हैं। इनके पिता मेरे भक्त हैं। जब मेरे सामने आते हैं, तो हाथ जोड़कर आते हैं। जब तक दो चार बातें नहीं कहेंगे, तो इनका धंधा कैसे चलेगा।’ साथ ही उन्होंने कवि को जवाब देने से मना कर दिया।

कुमार विश्वास ने कहा था, ‘नवरात्रि में उनका नमक खरीदा। वो अपना प्रोडक्ट ऐसे बेचते हैं कि अगर उनसे न खरीदो तो सनातन से आपका इस्तीफा। नमक के पैकेट पर लिखा था कि 25 लाख साल पुराने हिमालय से निकाला गया नमक। लोग भावुक हो जाते हैं और चित्र बनाने लगते हैं। लोग सोचते हैं कि बाबा कैसे चढ़े होंगे धोती ऊपर करके। कैसे फावड़े से नमक निकाला होगा। बालकृष्ण जी पीछे टोकरी लेकर खड़े होंगे।’ उन्होंने कहा, ‘ऊपर लिखा था 25 लाख साल पुराने हिमालय से निकाला नमक। नीचे लिखा था 7 फरवरी।’ नाराजगी को लेकर पूछे गए सवाल पर बाबा रामदेव ने कहा कि वह नाराज नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘जो नाराज होते हैं वो महाराज रामदेव से सीखिएगा।

About विश्व भारत

Check Also

गीतांजलि अगमों का राष्ट्रपति मुर्मू को ज्ञापन! PM मोदी- शाह को प्रतिलिपी

गीतांजलि अगमों का राष्ट्रपति मुर्मू को ज्ञापन! PM मोदी- शाह को प्रतिलिपि टेकचंद्र शास्त्री: सह-संपादक …

जनता का ध्यान भटकाने भगवान विष्णु पर टिप्पणी व CJI पर जूता काण्ड

जनता का ध्यान भटकाने भगवान विष्णु पर टिप्पणी व CJI पर जूता काण्ड   टेकचंद्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *