Breaking News

प्यार से सिखाएंगे मराठी : मनसे के मुद्दे को हाईजैक करेगी उद्धव पार्टी

प्यार से सिखाएंगे मराठी : मनसे के मुद्दे को हाईजैक करेगी उद्धव पार्टी

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

 

मुंबई। राज साहब ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना महाराष्ट्र में मराठी भाषा में कामकाज और उसके सीखने पर जोर दे रही है. अब उद्धव ठाकरे की शिवसेना की भी इस मुद्दे में एंट्री हो गई है. आनंद दुबे ने पोस्टर लगाकर मराठी भाषा को प्यार से सिखाने की बात कही है. क्या उद्धव ठाकरे की पार्टी अब मनसे के मुद्दे को हाईजैक कर रही है?

महाराष्ट्र में राज ठाकरे की एमएनएस पार्टी की ओर से छेड़े गए मराठी वर्सेस अमराठी मुद्दे पर उद्धव ठाकरे के शिवसेना की एंट्री हो गई है. उद्धव ठाकरे के उत्तर भारतीय नेता एवं पार्टी प्रवक्ता आनंद दुबे ने इसको लेकर कई जगह पर पोस्टर लगवाए हैं. उन्होंने कहा कि हम मार से नहीं, बल्कि प्यार से मराठी सिखाएंगे.

दरअसल, महाराष्ट्र में मराठी भाषा को बोलने और सीखने को लेकर राज ठाकरे की पार्टी का बैंक आंदोलन उग्र रूप दिखाई दिया. 30 मार्च को एमएनएस कार्यकर्ता पहले बैंक मैनेजर को फूल देते हैं. उसके बाद फिर चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि अगर बैंकिंग कामकाज मराठी में नहीं किया तो आगे पत्थर मिलेंगे.

मराठी भाषा पर शिवसेना के पोस्टर की एंट्री

कानून हाथ में लेने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हाल में चेतावनी दी थी कि मराठी भाषा के इस्तेमाल की मांग को लेकर कुछ लोग कानून को अपने हाथ में लेने की कोशिश कर रहे हैं, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

फडणवीस ने कहा कि मराठी भाषा के इस्तेमाल पर जोर देना गलत नहीं है, लेकिन अगर ऐसा करते समय किसी ने भी कानून को अपने हाथ में लिया तो संबंधित लोगों के साथ उचित तरीके से निपटा जाएगा.

राज ठाकरे की एमएनएस राज्य में मुंबई, ठाणे, पुणे, नासिक और नागपुर जैसे बड़े निगमों में चुनाव से पहले मराठी पहचान के एजेंडे को आक्रामक तरीके से आगे बढ़ा रही है. MNS कार्यकर्ताओं ने ठाणे और पुणे जिलों में अलग-अलग राष्ट्रीयकृत बैंकों के दो प्रबंधकों से ग्राहकों से संवाद करते समय मराठी का उपयोग न करने को लेकर उनके साथ बदसलूकी की. ये घटनाएं ठाणे के अंबरनाथ शहर और पुणे के लोनावाला में हुईं.

एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे ने 30 मार्च को गुड़ी पड़वा के मौके पर आयोजित एक रैली में आधिकारिक कार्यों के लिए मराठी को अनिवार्य बनाने के अपने पार्टी के रुख को दोहराया था. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जो लोग जानबूझकर मराठी भाषा नहीं बोलेंगे, उन्हें थप्पड़ मारा जाएगा.

मराठी भाषा में महत्व नहीं देने का आरोप

एमएनएस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बैंकों में मराठी भाषा का इस्तेमाल कम किया जा रहा है, इससे वहां के स्थानीय लोगों को मुश्किल उठाना पड़ता है. वर्सोवा के एक मार्ट में मराठी न बोलने को लेकर MNS कार्यकर्ताओं ने कर्मचारी की जमकर पिटाई की और मराठी में माफी मंगवाई.

अंधेरी के पवई में एलएनटी कंपनी के एक सिक्युरिटी गार्ड ने जब मराठी न बोलने की बात कही तो एमएनएस के कार्यकर्ताओं ने उसे पीट दिया. कई थप्पड़ मारने के बाद मराठी भाषा में उससे माफी मंगवाई.

About विश्व भारत

Check Also

तब्बल ५२ वर्षानंतर मंत्री पोहचले स्वतः च्या गावात

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांचा वर्धा शहरात भरगच्च कार्यक्रम होता. एकात्मिक आदिवासी विकास प्रकल्प कार्यालय व …

महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने के लिए बेताब हैं अजित पवार 

महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने के लिए बेताब हैं अजितदादा पवार टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *