Breaking News

मराठी बनाम गैर-मराठी भाषा राजनीति का विवाद गरमाया

मराठी बनाम गैर-मराठी भाषा राजनीति का विवाद गरमाया

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

 

मुंबई। मराठी बनाम गैर-मराठी विवाद राजनीति की नौटकी फिर गरमा रही है, अब राज ठाकरे के बेटे ने सीएम फडणवीस से बड़ी मांग कर दी है.मनसे प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे ने सीएम को पत्र लिखकर महाराष्ट्र के सभी शैक्षणिक संस्थानों के गेट पर मराठी में नाम लिखने की मांग की है.

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे के बाद अब उनके बेटे अमित ठाकरे भी मराठी भाषा के समर्थन में सामने आए हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर महाराष्ट्र के सभी स्कूलों और कॉलेजों के नाम मराठी भाषा में मुख्यद्वार पर अनिवार्य रूप से लिखने की मांग की है. दरअसल मुंबई राज सहित नागपुर विदर्भ संभाग मे हिन्दी भाषियों की जनसंख्या बडे पैमाने पर है.जिसमें मुंबई में अधिकांश हिन्दी-गुजराती,राजस्थानी- पंजाबी- कन्नड, उडिया,तेलगू, तमिल, मलयालम,बंगाली भाषी बडी संख्या मे निवास करते हैं, परंतु उनके अधिकांश बच्चे स्थानीय मराठी माध्यम मे शिक्षा ग्रहण कर रहे है? मुंबई मे विदेशी अंग्रेजी भाषी भी कार्यरत है.

अमित ठाकरे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, स्कूल शिक्षा मंत्री दादा भुसे और उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटील समेत अन्य अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है. इसमें उन्होंने कहा है कि मराठी भाषा को अभिजात भाषा का दर्जा मिला है, ऐसे में अब समय आ गया है कि सरकार ने इस दिशा में ठोस कदम उठाना चाहिए अन्यथा मामला गडबडा जाएगा?.

‘मराठी भाषा को उसकी पहचान मिलना भी जरुरी है.

ज्ञापन में अमित ठाकरे ने यह भी उल्लेख किया है कि राज्यभर के सभी शैक्षणिक संस्थानों के नामपट मराठी में और उचित आकार में स्कूल और कॉलेजों के प्रवेश द्वार पर लगाए जाएं, ताकि मराठी भाषा को उसकी पहचान और सम्मान मिल सके.फलत: यह बात को सभी ने मान्य किया है.

मराठी भाषा को लेकर राज ठाकरे ने आंदोलन की चेतावनी दी है.इससे पहले राज ठाकरे की मनसे कई पत्र लिखकर बैंक में, दुकानों पर और सरकारी संस्थानों पर मराठी भाषा का इस्तेमाल करने का आग्रह कर चुकी है. वहीं, मनसे के कई कार्यकर्ताओं ने लोगों की सिर्फ इसलिए पिटाई कर दी थी कि वे उत्तर भारत से आते हैं और उन्हें मराठी बोलनी नहीं आती. इसके वीडियो भी वायरल हुए थे, जो खुद मनसे सैनिकों ने किए थे.

वहीं, राज ठाकरे ने मराठी भाषा के प्रमोट करने के लिए सरकार के सामने कुछ सुझाव रखने की बात कही थी. मंत्री उदय सामंत ने कहा था कि राज ठाकरे के पास अच्छे सुझाव हैं, उन पर चर्चा की जा सकती है.

सीएम फडणवीस सख्त

जब बैंक कर्मचारी यूनियन ने इस मामले की शिकायत सरकार से की, तो सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दावा किया था कि पुलिस उन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी जो कानून को अपने हाथ में ले रहे हैं.

About विश्व भारत

Check Also

PM मोदी के निर्देश : काँग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदम्बरम हुए बेहोश

PM मोदी के निर्देश : काँग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदम्बरम हुए बेहोश टेकचंद्र सनोडिया …

प्यार से सिखाएंगे मराठी : मनसे के मुद्दे को हाईजैक करेगी उद्धव पार्टी

प्यार से सिखाएंगे मराठी : मनसे के मुद्दे को हाईजैक करेगी उद्धव पार्टी टेकचंद्र सनोडिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *