छात्र-छात्राओं को महामानव बाबासाहब आंबेडकर सम्मान
टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट
कामठी। बाबू हरदास एल.एन. मागासवर्गीय संस्था कामठी के तत्वावधान में कामठी शहर एवं ग्रामीण में कक्षा 10 वी 12 वीं में मेरिट अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी विद्यार्थियों को रविवार 15 जून 2025 को “महामानव डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर विद्यार्थी सम्मान” से सन्मानित किया गया। इस अवसर पर सम्मान प्रमाण पत्र, गोल्ड, सिल्वर, कश्यप पदक, व पुष्प गुच्छ ” महामानव डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर सन्मान का स्वरूप है। कार्यक्रम का उद्घाटक मा. एस. क्यु. जमा के हाथों किया गया. ,श्रमिक नेता व पूर्व आमदार विधान परिषद , प्रमुख अतिथी डॉक्टर एम. वाय.कुददुसी , मा. विशाल क्षीरसागर,सहाय्यक आयुक्त कामठी विभाग, मा. योगेश लांजेवार अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी नागपूर जिल्हा, मा. विजय पाटील, अध्यक्ष राष्ट्रीय मजूर सेना विदर्भ प्रदेश, मा. नक्कीब अख्तर , मुख्याध्यापक पीएमनअसफासेइं स्कूल, मा. विद्याताई भीमटे, कामठी महिला संघ, मा. दिपांकर गणवीर, अध्यक्ष कामठी तालुका वृत्तपत्र विक्रेता संघटना, उपरोक्त कार्यक्रम शाम 6:00 बजे पीएम श्री नगर परिषद अब्दुल सत्तार फारूकी सेमी इंग्लिश स्कूल इमली बाग कामठी में आयोजित किया गया है। विद्यार्थियों को अपने माता-पिता के साथ कार्यक्रम में आना है। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु बाबू हरदास एल. एन. मागासवर्गीय संस्था के अध्यक्ष किशोर गेडाम, उपाध्यक्ष सौ. छाया गेडाम, सचिव सौ. माया उके, इंजि. संकेत गेडाम, राजेश फुलझेले, श्रीमती सुनिता रंगारी, दिलीप भस्मे, गोपाल ठवरे, हरिचंद्र धर्मी ,प्रकाश चंदनखेडे, धर्मादीप ढोके, परिश्रम किया है।