भाजपा और गोंगपा के सैकड़ों कार्यकरताओं ने कांग्रेस का दामन थामा
टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट
छिन्दवाडा। भारतीय जनता पार्टी और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के सैकड़ों लोगों ने थामा कांग्रेस का दामन थाम लिया है.इससे भाजपा नेताओं बेचैनी बढ गई है.पूर्व सीएम व पूर्व संसद नकुलनाथ के समक्ष सभी ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है. जिसमे अमरवाड़ा व हर्रई के पांच सौ से अधिक पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल है.
कांग्रेस की रीति-नीति व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं पूर्व सांसद नकुलनाथ के विकास कार्यों से प्रभावित होकर भाजपा व गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का हाथ थामा हैअमरवाड़ा व हर्रई से चौपहिया वाहनों के काफिले के साथ शिकारपुर पहुंचे भाजपा व गोंडवाना के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पूर्ण प्रसन्नता के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
अमरवाड़ा विधानसभा से कांग्रेस नेता धीरन शाह, अमरवाड़ा विधानसभा प्रभारी अजय मैद की पहल पर भाजपा के अभिषेक वर्मा एवं महेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में भाजपा पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने एवं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कन्हैया उइके के नेतृत्व में गोंडवाना पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने माननीय कमलनाथ जी एवं माननीय नकुलनाथ जी के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा एवं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को छोड़कर आए 500 से अधिक पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को कमलनाथ एवं नकुलनाथ ने कांग्रेस पार्टी का गमछा पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई।
भाजपा व गोंडवाना पार्टी छोड़कर आए 500 से अधिक कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए माननीय कमलनाथ जी ने कहा कि आप सभी पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी एवं राजीव गांधी के सिद्धांतों पर चलने वाली पार्टी में शामिल हुए हैं। कांग्रेस समाज को जोड़ती है और भाजपा समाज को तोड़ती है। हम सभी मिलकर मजबूत छिन्दवाड़ा व मप्र का निर्माण करेंगे।
नकुलनाथ ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी उस पार्टी का अहम हिस्सा बन चुके हैं, जिसने देश की आजादी से लेकर आज तक की प्रत्येक विषम परिस्थितियों का सामना किया है और आज भी सच की लड़ाई लड़ रही है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से रामजी उइके, भूपेन्द्र पटेल, राजकुमार उइके, प्रेमेन्द्र साहू व इब्नेहसन रिजवी
शहर के सैकड़ों युवाओं ने ग्रहण की कांग्रेस की सदस्यता
–कमलनाथ व नकुलनाथ ने किया स्वागत
छिन्दवाड़ा:- मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं जिले के पूर्व सांसद नकुलनाथ की रीति-नीति व संसदीय क्षेत्र के विकास को सतत जारी रखने के लिए जिला मुख्यालय के सैकड़ों युवाओं ने आज कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं जिले के पूर्व सांसद नकुलनाथ ने पार्टी का गमच्छा पहनाकर समस्त युवाओं को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। नगर पालिक निगम अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र सोनू मांगो के नेतृत्व में जिला मुख्यालय के नवीन सलामे, बादल मेहरा, लक्ष्मण नेगी, राहुल राजपूत, विकास काले, प्रशांत साहू, दीपक कराड़े, राहुल राजपूत, अर्पित द्विवेदी, रौनी उइके, विकास खड़ातिया, निहाल सिलंबार, आकाश ठाकरे, संदेश काकोड़िया, आकाश काले, अक्षय ठाकरे व शुभम उइके सहित अन्य ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
कमलनाथ व नकुलनाथ के व्यक्तिगत व्यय से पढ़ रहे सैकड़ों युवा
छिन्दवाड़ा व बड़कुही के एनआइआइटी में प्रशिक्षण प्राप्त छात्र-छात्राओं ने की भेंट
छिन्दवाड़ा:- मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं जिले के पूर्व सांसद नकुलनाथ की प्राथमिकता में सदैव युवा, युवाओं के लिए शिक्षा, तकनीकि शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा व उच्च शिक्षा व जिले का चंहूमुखी विकास रहा है। उन्होंने घोषणाएं और वादों पर नहीं बल्कि सतत रूप से कार्य करने पर भरोसा किया है जिसके सार्थक परिणाम समस्त जनमानस के सामने हैं।
वर्तमान भाजपा सरकार प्रतिदिन शिक्षा व रोजगार को लेकर हजारों घोषणाएं और वादे कर रही है, किन्तु जमीनी स्तर पर सबकुछ शून्य है, ऐसे में माननीय कमलनाथ जी एवं माननीय नकुलनाथ जी की पहल मील का पत्थर साबित हो रही। छिन्दवाड़ा जिला मुख्यालय एवं परासिया विधानसभा क्षेत्र के बड़कुही में नेताद्वय के प्रयासों से एनआइआइटी प्रशिक्षण संस्थान संचालित हो रहे। इतना ही नहीं दोनों ही संस्थानों में माननीय कमलनाथ जी एवं माननीय नकुलनाथ जी के व्यक्तिगत व्यय पर 150 छात्र-छात्राएं डेटा एंट्री का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। समस्त छात्र-छात्राओं ने शिकारपुर पहुंचकर माननीय कमलनाथ जी एवं माननीय नकुलनाथ जी से भेंट की साथ ही प्रशिक्षण दिलाने के लिए हृदय से धन्यवाद अदा किया।
प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को प्रदान किए प्रमाण पत्र
उन्नति फाउंडेशन बेंगलुरु एवं गीत इनफ़ोसिस के द्वारा सोनी कंप्यूटर एजुकेशन में निःशुल्क प्रशिक्षण उपरांत सफल प्रशिक्षणर्थियों को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं पूर्व सांसद नकुलनाथ ने प्रमाण पत्र प्रदान किए। नेताद्वय ने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
प्रमाण पत्र प्राप्त करने के उपरांत प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके समस्त विद्यार्थियों ने नेताद्वय का आभार व्यक्त किया। विद्यार्थियों ने कहा की यह प्रमाण पत्र उन्हें भविष्य में रोजगार दिलाने में मददगार साबित हो हो सकेगा। कार्यक्रम में सोनी कंप्यूटर एजुकेशन की डायरेक्टर श्रीमती कीर्ति सोनी, मनोज सोनी, उन्नति फाउंडेशन से काजल माहोरे व आदित्य सेठिया उपस्थित रहे
कमलनाथ व नकुलनाथ भी बैठक में हुए सम्मिलित
छिन्दवाड़ा:- मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं जिले के पूर्व सांसद नकुलनाथ विधानसभा प्रभारी एवं पर्यवेक्षकों की आयोजित बैठक में सम्मिलित हुए। नेताद्वय ने संगठनात्मक विषयों पर सभी से चर्चा की साथ ही उपस्थित पदाधिकारियों के सुझाव अथवा समस्याएं भी सुनी।
आयोजित बैठक में किसानों की समस्याओं के साथ ही आमजन की विभिन्न समस्याओं को प्राथमिकता से उठाने व जन समस्याओं के निराकरण हेतु ठोस कदम उठाकर उनके निराकरण हेतु जिम्मेदारों की आंखें खोलने का कार्य करें। आगामी समय में होने वाले धरना एवं प्रदर्शनों में कांग्रेस के मोर्चा संगठनों की सक्रिय भूमिका के साथ ही प्रशासनिक लापरवाही के खिलाफ आवाज उठाने के लिए कांग्रेस एकजुट होकर हल्ला बोल प्रदर्शन
भाजपा सरकार को नींद से जगाने के लिए कांग्रेस उग्र आंदोलन कांग्रेस करने वाली है. पूर्व सांसद नकुल नाथ ने कहा कि मप्र की भाजपा सरकार सत्ता का सुख भोग रही और किसान खाद के लिए तो कभी अपनी उपज के लिए उचित दाम पाने खून के आंसू रो रहे हैं। ऐसी सरकार को गहरी नींद से जगाने के लिए उग्र आंदोलन की आवश्यकता है जिसमें समाज के प्रत्येक वर्ग का शामिल होना भी आवश्यक है, क्योंकि जब तक किसान खुशहाल नहीं होगा तब तक जिला और प्रदेश खुशहाल नहीं हो सकता, क्योंकि हमारी अर्थव्यवस्था की मजबूत कड़ी कृषि क्षेत्र है। उक्त उदगार माननीय नकुलनाथ जी ने छिन्दवाड़ा शहर कांग्रेस एवं परासिया के नवनियुक्त पदाधिकारियों के नियुक्त पत्र वितरण कार्यक्रम में व्यक्त किए।
नकुलनाथ ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि किसानहित में 20 अगस्त 2025 को उग्र आंदोलन किया जाएगा। किसानों की मांगों को लेकर अब तक का यह आंदोलन सबसे बड़ा होगा जिसे आने वाले पचास वर्षों तक याद किया जाएगा, क्योंकि जिस तरह का बर्ताव वर्तमान सरकार किसानों के साथ कर रही है वह बर्दाश्त से बाहर है। इसीलिये आवश्यक हो चुका है कि सरकार को जगाकर जिम्मेदारियों से अवगत कराया जाए, ताकि भविष्य में भी किसानों के साथ ऐसा बर्ताव ना हो सके। उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से कहा कि इस आंदोलन में सभी की भूमिका महत्वपूर्ण है, इसीलिये आज ही से तैयारियों में जुट जाए।
निगम के खिलाफ भी बजेगा आंदोलन का बिगुल:-
आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेसजन को सम्बोधित करते हुए श्री नाथ ने कहा कि निगम क्षेत्र के रहवासियों पर भाजपा ने मनमाना टैक्स थोपा है जिसके खिलाफ आगामी माह में उग्र आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने छिन्दवाड़ा शहर कांग्रेस व परासिया कांग्रेस के नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए साथ ही सभी को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी।