नागपूर जिला परिषद के पूर्व शिक्षण और अर्थ सभापति प्रेमलाल पटेल अंत: तत्व मे विलीन
टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री:
नागपुर। कोराडी- नांदा पुनर्वास के पुरोधा और जिला परिषद के पूर्व अर्थ सभापति कांग्रेस नेता माननीय श्री प्रेमलाल पटेल का लंबी बीमारी से दु:खद निधन हो गया है.प्रेमलाल पटेल दो मर्तबा पुरानी कोराडी ग्राम के सरपंच और तीन बार नागपुर के कोराडी जिला परिषद से बहूमतों से चुनाव मे रिकार्ड जीत हांसिल कर चुके है. कोराडी बिजली परियोजना से प्रभावित पुराना कोराडी गांव और कृषि भूमि सरकार ने अधिग्रहण किया यहां बिजली परियोजना का निर्माण हुआ है. प्रेमलाल पटेल कोराडी मंदिर महालक्ष्मी जगदम्बा संस्थान की आजीवन संचालक सदस्य और संस्थान अध्यक्ष रह चुके हैं. विगत 1082-83 के दौरान उन्होंने नागपुर के लक्ष्मीपुत्र कहे जाने वाले राजस्थानी मारवाडी व्यवसायियों के सहयोग से श्री महालक्ष्यमी जगदंबा संस्थान की स्थापनी की गई. और उसी दौरान कोराडी जगदंबा मंदिर का संगमरमर युक्त नव निर्माण करवाया गया है. उन्होंने मंदिर मे आने वाले बीमार श्रद्धालुओं के इलाज के लिए कैम्प भी शुरु करवाया था. वे स्वर्गीय वयोवृद्ध श्री दौलतराव पटेल के तीन संस्कारी पुत्र थे. जिनमें माननीय श्री जीवनलाल पटेल, माननीय श्री प्रेमलाल पटेल, और माननीय श्री नंन्दलाल पटेल थे. कोराडी-नांदा पुनर्वास मे उनकी भूमिका महत्वपूर्ण रही है. प्रेमलाल पटेल तेजस्वनी कनिष्ठ महाविद्यालय और अश्वनी कनिष्ठ महाविद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष हैं.
वरिष्ट कांग्रेस नेता माननीय प्रेमलाल और उनकी टीम के अथक प्रयास से तत्कालीन प्रधान मंत्री पी व्ही नरसिंहराव रामटेक लोकसभा मे दो मर्तबा बहुमतों से विजयी रहे हैं. इतना ही नहीं कांग्रेस के तत्कालीन आदर्शवान सांसद माननीय श्री तेजसिंह राव भोसले बहुमतों से विजयी रहे थे.इसलिए आज भी भोसले परिवार उनको ससम्मान से देखा जाता हैं. वे पूर्व कैबिनेट मंत्री सहकार महर्षि सन्माननीय बाबासाहब केदार के खासम-खास विश्वासपात्र रहे हैं.वे स्वाभाव से समदर्शी और मृदुभाषी विद्धान तो थे ही वे अपनी पार्टी कांग्रेस के अन्य शत्रु दल के नेता और कार्यकरताओं मे भी मित्रभाव से देखते और दखते थे.उन्होंने कभी भी किसी को बेइज्जत और अपमानित नहीं किया. माननीय स्वर्गीय नेताजी प्रेमलाल पटेल ने अपने जीवनकाल मे कभी भी खुन्नस और रंजिश की राजनीति नहीं की.विशेष उल्लेखनीय है कि देश आजाद होने के बाद प्रथम न्याय पंचायत के प्रथम सरपंच स्वर्गीय मा. महादेवराव सावजी बेलेकर और तत्कालीन न्याय पंचायत सरपंच माननीय ओमराव जी वाघमारे के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर कोराडी ग्राम सहित आसपास के देहात गावों मे सामाजिक और आर्थिक विकास मे बडा ही योगदान रहा है. बताते हैं कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय प्रेमलाल पटेल के अथक बंधुत्व भाव प्रयास से इस परिक्षेत्र के नामी पहेलवानी अखाड़ा प्रमुख ओमराव वाघमारे इनके अखाडे व्यायाम शाला मे अनेक युवा वर्ग कसरत व्यायाम में निपुणता हांसिल करते रहे है.उनकी अंतिम यात्रा निवास स्थान धरमपेठ से अंबाझरी मोक्षधाम मे उनका अंतिम संस्कार किया गया. वे अपने पीछे दो पुत्री और नाती पंती. भतीजा सहित भरापूरा परिवार छोड गए हैं.उनके अंतिम संस्कार मे बडी संख्या मे वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद, पूर्व मंत्री विधायक, जिप सदस्य पंचायत समिति सदस्य पदाधिकारियों और सैंकडों गणमान्य नागरिकों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया शोक सभा मे उन्हें श्रद्धांजलि और आदरांजलि अर्पित की गई. शोकसभा मे उपस्थित जन समुदाय ने बताया है कि महान आदर्शवादी वरिष्ठ नेता प्रेमलाल पटेल को सदैव याद किया जाएगा