Breaking News

कोराडी मे प्रस्तावित विधुत परियोजना का निर्माण होना चाहिए। नगराध्यक्ष राजेश रंगारी ने की मांग

Advertisements

कोराडी। कोराडी मे ही प्रस्तावित तापीय विधुत परियोजना का निर्माण किया जाना चाहिए। महादुला के नगराध्यक्ष राजेश रंगारी के नेतृत्व में सभी नगरपार्षदों ने मांग की है कि कोराडी में नया प्रकल्प निर्माण के भरपूर भूमि उपलब्ध है। इतना ही नहीं यहां पर दूर दूर देश के कोने कोने से कोयला और अन्य निर्माण सामग्री लाने लेजाने के लिए ब्राडगेज रेलवे लाईन उपल है। इतना ही नहीं यहां पर कोल हैंडलिंग प्लांट, विधुत स्वीसयार्ड, जल संग्रहण के लिए तालाब नहर और भूमिगत पाईप लाईन उपलब्ध है। राष्ट्रीय राज्य महामार्ग भी प्लांट परिसर से लगकर उपलब्ध है। सरकार ने करोडों रूपये लागत की जमीन 40 साल पूर्व अधिग्रहण करके प्लांट के लिए रिजर्व करके रखा गया है।

Advertisements

प्रदूषण मुक्त है कोराडी परियोजना परिक्षेत्र

Advertisements

नए प्लांट के लिए करोडों की जमीन अधिग्रहण नहीं करना पडेगा? इसलिए कोराडी मे ही प्रस्तावित विधुत परियोजना का निर्माण कार्य किया जाना चाहिए?क्योंकि कोराडी परियोजना परिसर प्रदूषण मुक्त है।क्योंकि महाराष्ट्र शासन प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सदैव नियंत्रण रखे हुए है। कोराडी विधुत निर्माण के लिए यहां भरपूर अनुभव कुशल श्रमिक उपलब्ध है।यहां विधुत आवास कालोनी,विधालय कनिष्ठ महाविधालय ,दवाखाना,बैंक, सोसायटियां, डाकघर पुलिस स्टेशन इत्यादि सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होने की वजह से यहां कोराडी में ही प्रस्तावित परियोजना का निर्माण किया जाना चाहिए। नगराध्यक्ष राजेश रंगारी ने आगे कहा है कि कोराडी की प्रस्तावित विधुत परियोजना को अन्यत्र स्थानांतरण न किया जाए। तो ही बेहतर होगा।

Advertisements

About विश्व भारत

Check Also

नागपुरात रेल्वे एक्सप्रेसमध्ये तरुणीसोबत केले अश्लील चाळे

गीतांजली एक्सप्रेसमध्ये विद्यार्थिनीशी अश्लील चाळे करणाऱ्या युवकाला लोहमार्ग पोलिसांनी ताब्यात घेतले. विनोद सलगे (३५) रा. …

कांग्रेस नेता रत्नदीपजी रंगारी ने श्रीवास नगर महादुला के हनुमान मंदिर देवस्थान को भेंट दी

कांग्रेस नेता रत्नदीपजी रंगारी ने श्रीवास नगर महादुला के हनुमान मंदिर देवस्थान को भेंट दी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *