बीजेपी का 400 पार सीट जीतने का दावा महज चुनावी रणनीति या कोई बड़ी तैयारी?
टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री:सह-संपादक रिपोर्ट
नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों में एनडीए ने 400 सीट जीतने का नारा लगाया. विपक्ष ने बीजेपी के इस आक्रामक अभिय़ान को जिस तरह से हैंडल किया उसकी तारीफ करनी होगी. विपक्ष ने 400 पार के नारे को संविधान बचाओ और आरक्षण बचाओ में बदल दिया. इसके बावजूद बीजेपी अपने स्टैंड पर कायम रही. अब 4 जून को पता चलेगा की इस नारे का फायदा एनडीए को कितना मिल सता है ? क्या एनडीए हासिल कर सकती 400 सीट पार कर सकती है।
बीजेपी ने 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए 400 सीट का टार्गेट रखा हुआ है. पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह दोनों यह लगातार दावा कर रहे हैं कि बीजेपी 400 सीटों पर विजय हासिल कर रही है. इस बीच सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही ओर से जनता को बताया जा रहा है कि अगर एनडीए को 400 सीटों मिल गईं तो सरकार क्या क्या कर सकती है. सबसे बड़ी बात यह है कि दोनों तरफ से जो बातें की जा रही हैं वह अतिशयोक्ति ही लग रही हैं.हालांकि चुनावी मंचों पर जनता को मोटिवेट करने के लिए इस तरह के डिफनिशन पार्टियां देती रही हैं. पर इस बार कुछ ज्यादा ही हो गया है. इस नारे का फायदा इन चुनावों में अपने अपने हिसाब से पक्ष और विपक्ष दोनों ने उठाया है. 4 जून को चुनाव रिजल्ट से ही पता चलेगा कि इस नारे से बीजेपी को कितना फायदा हुआ या विपक्ष ने संविधान बचाने का डर दिखाकर बीजेपी की रणनीति पर पानी फेर दिया.