Breaking News

जान्हवी कपूर ने की दलित समाज, गांधी और भीमराव आम्बेडकर पर ऐसी बात, सुनकर दंग हो रही जनता

जान्हवी कपूर ने की दलित समाज, गांधी और भीमराव आम्बेडकर पर ऐसी बात, सुनकर दंग हो रही जनता

 

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

 

मुंबई । मिस्टर एंड मिसेज माही’ को लेकर प्रमोशन में व्यस्त जान्हवी कपूर ने हालिया इंटरव्यू में गांधी और अंबेडकर को लेकर बातें की हैं। उन्हें दलित समाज, गांधी और भीमराव आम्बेडकर जैसे मुद्दों पर बातें करते देखकर सुनने वाले हैरान हैं और उन्हें ‘ब्यूटी विद ब्रेन’ बता रहे हैं

राजकुमार राव के साथ अपनी अगली फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ लेकर आ रही हैं, जिसके प्रमोशन में इन दिनों दोनों सितारे व्यस्त भी चल रहे हैं। वैसे तो किसी भी फिल्म प्रमोशन के दौरान एक्टर्स जहां भी जाते हैं अक्सर अपनी फिल्म या फिर पर्सनल लाइफ से जुड़े कुछ मजेदार किस्से शेयर किया करते हैं। इस बार जान्हवी कपूर ने जो कुछ कहा है, वो सुनने वालों को हैरान कर रहा। जान्हवी ने दलित समाज, गांधी और भीमराव आम्बेडकर जैसे मुद्दों पर जो कुछ कहा है, उन्हें सुनकर फैन्स हैरान हैं।

जान्हवी कपूर ने हाल ही में ‘द लल्लनटॉप’ से बातचीत की, उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि आम्बेडकर और गांधी के बीच डिबेट देखना बहुत मजेदार होगा।’ जान्हवी से पूछा गया कि टाइममशीन हो तो आप किस पीरियड में जाना पसंद करेंगी? एक्ट्रेस ने कहा- मैं बताऊंगी, लेकिन फिर आप इससे जुड़ा और सवाल नहीं पूछेंगे। जान्हवी ने कहा- मुझे नहीं पता कि फिर मारे बातें किस तरह से ऑडियंस के सामने ट्रांसलेट होकर आएंगी, लेकिन ये आंबेडर और गांधी के बीच डिबेट देखना बहुत ही मजेदार होगा।

 

गांधी और आम्बेडकर के व्यूज़ काफी अलग थे- जान्हवी

होस्ट ने सवाल न दागते हुए इस बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि दलित समाज को लेकर गांधी का व्यू और आम्बेडकर का व्यू काफी अलग-अलग थे। जाह्नवी कपूर ने कहा, ‘हां, गांधी और आंबेडकर के व्यूज़ काफी अलग थे। मुझे लगता है कि अंबेडकर शुरुआत से ही काफी क्लियर और मजबूत थे, लेकिन गांधी के व्यू विकसित होते रहे हैं। जातिवाद की जो समस्या है हमारे समाज में उसके बारे में एक थर्ड पर्सन पॉइंट ऑफ व्यू से जानकारी लेना और उसे जीने में बहुत फर्क है, बहुत अंतर है।’

जाह्नवी से ये भी सवाल किया गया कि जब आपलोग स्कूल में थीं तब क्या वहां इन सब चीजों के बारे में बात होती थी कभी? जाह्नवी ने कहा- मेरे स्कूल में तो नहीं, मेरे घर में भी कभी कास्ट को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई है।

About विश्व भारत

Check Also

तब्बल ५२ वर्षानंतर मंत्री पोहचले स्वतः च्या गावात

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांचा वर्धा शहरात भरगच्च कार्यक्रम होता. एकात्मिक आदिवासी विकास प्रकल्प कार्यालय व …

महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने के लिए बेताब हैं अजित पवार 

महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने के लिए बेताब हैं अजितदादा पवार टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *