Breaking News

उच्च शिक्षा का गिरता स्तर और एग्जाम के नतीजों को देख बिफरे पूर्व CM कमलनाथ

उच्च शिक्षा का गिरता स्तर और एग्जाम के नतीजों को देख बिफरे पूर्व CM कमलनाथ

 

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

 

भोपाल । मध्य प्रदेश में हाई स्कूल की परीक्षा के नतीजे पर पूर्व सीएम कमलनाथ की तीखी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि राज्य में शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है.

हाई स्कूल एग्जाम के नतीजे देख BJP पर बिफरे कमलनाथ, कहा- ‘राज्य में शिक्षा महत्वहीन होती जा रही’

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के बाद अब शिक्षा को लेकर बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच जमकर राजनीतिक बयानबाजी हो रही है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने निशाना साधते हुए कहा है कि मध्य प्रदेश में शिक्षा का स्तर काफी गिरता जा रहा है. मध्य प्रदेश में शिक्षा महत्वहीन होती जा रही है. यही वजह है कि हाई स्कूल (High School) का परीक्षा परिणाम निराशाजनक है.

मध्य प्रदेश में हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम 58% के आसपास आया है. इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्य प्रदेश के बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि केरल में जहां 99% से ज्यादा परीक्षा परिणाम सामने आया है, वहीं मध्य प्रदेश की हालत बेहद खराब है. मध्य प्रदेश में 58% विद्यार्थी ही उत्तीर्ण हो पाए हैं.

कमलनाथ ने कहा कि परीक्षा परिणाम अच्छा आने के पीछे केवल विद्यार्थियों की मेहनत ही नहीं बल्कि शिक्षा का स्तर भी उच्च होना जरूरी है. वर्तमान में जो शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है, इस वजह से परिणाम अपेक्षा के अनुरूप नहीं आ रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ-साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी भी शिक्षा के क्षेत्र में बीजेपी सरकार को घेर चुके हैं. उन्होंने भी निराशाजनक परीक्षा परिणाम को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला है.

शिक्षा के क्षेत्र में अब पांचवें स्थान हमारा राज्य- बीजेपी

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आशीष अग्रवाल के मुताबिक दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री रहते हुए प्रदेश की शिक्षा का जो बंटाधार किया उससे प्रदेश को उबारने का काम लगातार बीजेपी सरकार कर रही है. प्रदेश में राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान, नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थान स्थापित किए गए हैं.

उन्होंने कहा कि बीते डेढ़ साल में 1 लाख से अधिक सरकारी पदों पर भर्तियां की गई है. युवाओं के समग्र विकास कल्याण एवं सशक्तिकरण के लक्ष्य के साथ युवा नीति-2023 लागू की गई है. कांग्रेस केवल आरोप लगाने का काम करती है और भाजपा विकास के क्षेत्र में कार्य करती है

About विश्व भारत

Check Also

जानिए हस्तरेखाओं से जीवन काल का संक्षिप्त भविष्य दर्शन

जानिए हस्तरेखाओं से जीवन काल का संक्षिप्त भविष्य दर्शन   टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट …

नागपुरातील तिरंगा यात्रेला मुख्यमंत्री फडणवीस गैरहजर

ऑपरेशन सिंदूरच्या माध्यमातून पाकिस्तान विरोधात भारतीय सैन्याने गाजवलेल्या पराक्रमाच्या सन्मानार्थ नागपूर येथे तिरंगा यात्रेचे आयोजन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *