Breaking News
Oplus_0

बदलापुर लैंगिक अत्याचार के विरोध में नागपूर के खापरखेडा में शिवसेना का निषेध मोर्चा

बदलापुर लैंगिक अत्याचार के विरोध में नागपूर के खापरखेडा में शिवसेना का निषेध मोर्चा

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

नागपुर जिला के खापरखेडा में भिवंडी के बदलापुर में नाबालिग स्कूल छात्राओं के साथ हुए हुए लैंगिक अत्याचार के विरोध में हाई कोर्ट द्वारा महाराष्ट्र बंद पर रोक लगाने के बाद शिवसेना पक्षप्रमुख (यूबीटी) द्वारा किए गए आवाहन के बाद शीर्ष नेतृत्व में काली पट्टी बांधकर शिवसैनिकों द्वारा शनिवार को दोपहर में 11 बजे निषेध आंदोलन निकाला गया। इस मौके पर जोरदार बारिश के बावजूद शिव सेना के उप नागपुर जिला प्रमुख अशोक भाऊ झिंगरे के नेतृत्व में शिवसेना पदाधिकारी, महिला आघाड़ी, अनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारी, शिवसैनिक और नागरिक शामिल हुए। आंदोलन के दौरान खापरखेडा शहर प्रमुख और जिला उपप्रमुख श्री झिंगरे ने कहा कि सरकार बहनों की सुरक्षा में फेल साबित हो रही है।सरकार की आंख खोलने व माताओं-बहनों को सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से यह आंदोलन किया गया है।उक्त लोगों ने इस दौरान बदलापुर लैंगिक शोषण को जोरदार निषेध किया जा रहा है।

शिवसेना महिला कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारे लगाए।

यह निषेध मोर्चा खापरखेडा अन्ना ओड से कामठी रोड होता हुआ पुलिस थाना तक पंहुचा जहां मोर्चा सभा में तब्दील हो गया ,बडी संख्या मे शिवसैनिक महिला और पुरुषों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।

About विश्व भारत

Check Also

बाथरूम के अंदर CRPF जवान ने खुद को मारी गोली : मचा हड़कंप

बाथरूम के अंदर CRPF जवान ने खुद को मारी गोली? कैंप में मचा हड़कंप टेकचंद्र …

पुलिस ने रेप पीड़िता को 15 दिन घुमाया : SP से शिकायत होते मचा हड़कंप

पुलिस ने रेप पीड़िता को 15 दिन घुमाया : SP से शिकायत होते मचा हड़कंप …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *