Breaking News

चलती कार में खतरनाक स्टंटबाजी के खिलाफ गाड़ी मालिक को नोटिस

चलती कार में खतरनाक स्टंटबाजी के खिलाफ गाड़ी मालिक को नोटिस

 

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

 

बिलासपुर। छत्तीसगढ राज्य की राजधानी रायपुर मै बदमाश युवक कार पर सवार होकर मस्ती में स्टंटबाजी करते नजर आए। सनरूफ खोल छत पर बैठकर चलती कार पर युवक सिगरेट पीते हुए फर्राटे मार रहे थे। युवकों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। ट्रैफिक पुलिस कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर युवकों की तलाश करने का दावा कर रही है। बताया जा रहा है घटना शनिवार की रात की है। सिविल लाइन क्षेत्र स्थित अग्रसेन चौक रोड पर कार में तीन युवक सवार थे, जो मस्ती करते हुए हंगामा मचा रहे थे। इस दौरान एक युवक खतरनाक तरीके से चलती कार की छत पर बैठ गया। वहीं, दूसरा युवक भी सनरूफ से निकलकर मस्ती करते दिख रहा है। उनके इस हरकत से गंभीर हादसा होने का भी खतरा था। युवकों के हंगामा मचाते हुए स्टंटबाजी करने का किसी ने वीडियो बना लिया, जिसे उसने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अब यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इसमें ट्रैफिक पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाया जा रहा है। एक तरफ ट्रैफिक पुलिस शहर के चौक-चौराहों पर जांच कर नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई करने का दावा कर रही है। वहीं, दूसरी तरफ बदमाश युवक खुलेआम ट्रैफिक नियम तोड़ते दिख रहे हैं। एडिशनल एसपी ट्रैफिक रामगोपाल करियारे ने बताया कि कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर वाहन मालिक की पहचान कर गई है। उसे नोटिस जारी किया गया है और चेतावनी दी गई है कि कार लेकर थाने पहुंचे। ऐसा नहीं करने पर उसके खिलाफ यातायात नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी.

बताया जा रहा है छत्तीसगढ राज्य की राजधानी रायपुर मे आये दिन रईस घरों के अय्याश युवकों की गलत चहल पहलकदमी से समाज पर बुरा असर पड रहा है.

About विश्व भारत

Check Also

पुलिस ने पकड़ी 17 लाख की 350 पेटी अवैध शराब : आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने पकड़ी 17 लाख की 350 पेटी अवैध शराब : आरोपी गिरफ्तार टेकचंद्र शास्त्री: …

करोड़ों कें हवाला कांड में हाई वोल्टेज ड्रामा: SP का निलंबन आदेश

करोड़ों कें हवाला कांड में हाई वोल्टेज ड्रामा:SP का निलंबन आदेश   टेकचंद्र शास्त्री: सह-संपादक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *