Breaking News

सार्वजनिक जीवन मे शिक्षण ही सर्वोपरि है! डॉ.आंबेडकर जन्मोत्सव में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बावनकुले के विचार

नागपूर,कोराडी। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं पुर्व ऊर्जा मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले कार्यकरताओं के साथ संघदीप बुद्धविहर कोराडी पंहुचे एवं तथगत भगवान सिद्धार्थ गौतम बुद्ध की मूर्ती पर पुष्प अर्पण, डा बाबासाहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन एवं नमन किया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बावनकुले ने कहा कि सामाजिक जीवन मे समाज के होनहार सभी युवा वर्गों ने उच्च शिक्षण अभ्यास जरुरी है। क्योकि शिक्षा का ज्ञान ही सर्वोपरि है, उन्होने भरत रत्न बाबासाहब के कथन का जिक्र करते हुए कहा कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पीएगा वही दहाड़ेगा। उन्होने समारोह के आयोजकों सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकरताओं की सराहना की। इस अवसर पर उन्होने कहा कि, “बाबासाहब की याद में कोराडी-के वंजारी भवन चौक चौराहे का सौंदर्यीकरण किया जाना है।इसके अलावा गांव का सर्वांगीण विकास पर जोर दिया जाएगा, प्रस्तावित भाषण मे सुगत सार्वजनिक वाचनालय के अध्यक्ष पन्नालाल रंगारी ने प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के द्धारा किए गए विकास कार्यों पर संक्षिप्त प्रकाश डाला”।

नगराध्यक्ष राजेश रंगारी, वरिष्ठ नागरिक श्री शांताराम रंगारी,ने समयोचित अपने विचार प्रकट किए। संघदीप बुद्धविहर महिला पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं ने श्री बावनकुले का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री बावनकुले ने संघदीप बुद्धविहार की पहले माला मे संचालित लायब्रेरी का अवलोकन कर प्रसन्नता जताई।

कार्यक्रम मे प्रमुखता से उपस्थित संघदीप बुद्धविहर के अध्यक्ष दिलीप वाघमारे, कोषाध्यक्ष राजेश रंगारी,उपाध्यक्ष युवराज वाघमारे,सचिव राजेश वारमाटे, कोषाध्यक्ष विनोद रंगारी,मनीष मेश्राम, सुमेध वाघमारे, विशाल वाघमारे,सुगत सार्वजनिक वाचनालय के अध्यक्ष पन्नालाल रंगारी,उपाध्यक्ष चंद्रमणी वाघमारे, सचिव विजय वाघमारे,सह सचिव राजेन्द्र सोमकुवर ,कोषाध्यक्ष नितिन तागडे, किशोर सोमकुवर, राधेश्याम वाघमारे, रोहित वंजारी, जयंत रंगारी,इस मौके पर डेविट रंगारी,रणजीत तागडे, सुखदाई ऊके, रामभाऊ कुर्वे, रमेश सोमकुवर, भजनदास भिमटे, हरिदास रंगारी, शांताराम रंगारी, प्रवीण तागडे, अमित सरोदे, राहुल बागडे, सुरेंद्र सोमकुवर अशोक रंगारी, विजय कुर्वे, सिद्धार्थ शेन्डे, अरुण ढोणे, प्रकाश थोरात, विजय निकोसे, बुद्धविहर के प्रमुख उपासकों मे मनोज तागडे, अमर वाघमारे, मोहन रंगारी, अजय रंगारी, आशीष वाघमारे, पवन हुमणे, घनश्याम चोखांद्रे, प्रीतम चवरे, धम्मशील नारनवरे, विरेन्द्र चोखांद्रे, जीतू वारमाटे, सूर्यकांत बारमाटे, कमलाकर सोमकुवर, पंकज सोमकुवर, कमलेश चव्हाण, गोविन्दा कुर्वे, अजय वाघमारे, पवन रंगारी ,कैलाश वाघमारे, प्रकाश वाघमारे, प्रतीक रंगारी,महादुला के सामाजिक कार्यकरता राष्ट्रगण चंद्रशेखर, बौध उपासकों मे सौ प्रणाली रंगारी, रंजना रंगारी कविता वाघमारे, डा श्रीमती कोकाटे मैम,अनिता मेश्राम, लिना वाघमारे, दर्शना रंगारी, सुषमा रंगारी, हीरालाल बारमाटे, माया बारमाटे, माया मेश्राम, माया बारमाटे, रागिनी रंगारी, इंदिरा ढोणे, शिल्पा कापसे, स्मिता रंगारी,मंदा मेश्राम, शिल्पा रंगारी, कविता रंगारी, विधा कुर्वे, सुषमा वंजारी,सुशीला भिमटे, नितांत रंगारी, रेखा बारमाटे, सुरेखा बारमाटे, ममता वाघमारे, करुणा वंजारी, चंद्रकांत वाघमारे, सोभा देशभ्रतार,मनीषा तागडे, वंदना तागडे, शीतल तागडे, शारदा वंजारी, प्रभा रंगारी, सुनंदा सोमकुवर, प्रतिमा वाघमारे पुष्पा वाघमारे, सविता बोरकर, कर्णमाला रंगारी, शालिनी तभाणे, बेबी पाटील, प्रविन्दा पाटील, सुनिता तातडे, शोभा भालाधरे, गिरजा मेश्राम, ममता मेश्राम, अर्चना ऊके, अश्विनी गजभिए, प्राजाक्ता चोखांद्रे, सुनिता खोब्रागडे,जयश्री दुपारे, वन्दना वासनिक, प्रणीता सोमकुवर, सारीका बेले, पूर्णाबाई बारमाटे,अनिता रंगारी, रेखा इंदुरकर, ऊषा ढोणे।,रेखा शेन्डे, संघमित्रा बागडे, धनश्री थोरात, पिंकी मेश्राम, इत्यादि ने कार्यक्रम मे बढचढकर हिस्सा लिया।

प्रवक्ताओं ने डा बाबा साहेब को एक मनीषी योद्धा, नायक, विद्वान, दार्शनिक, वैज्ञानिक, समाजसेवी एवं धैर्यवान व्यक्तित्व के धनी बताया

About विश्व भारत

Check Also

नागपुरातील कोराडी वसाहतीत बिबट्याला जे्रबंद केल्याने नागरिकांना दिलासा

नागपुरातील कोराडी वसाहतीत बिबट्याला जे्रबंद केल्याने नागरिकांना दिलासा टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट   नागपुर …

नागपूर के कोराडी विद्युत कालोनी की सडकों पर दुर्घटना का मंडराता खतरा

नागपूर के कोराडी विद्युत कालोनी की सडकों पर दुर्घटना का मडराता खतरा टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *