Breaking News
Oplus_131072

‘पीडब्लूडी’मंत्री के खिलाफ मोहन कारेमोरे हायकोर्ट में : पेंच नदी पर बने पुल बहने का मामला

नागपुर सहित विदर्भ में अतिवृष्टि से भारी नुकसान हुआ था। गांव के गांव पानी में डूब गए। फसल, मकान, जानवर सहित संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचा। इसमें नदी पर बने पुलों को भी भारी नुकसान पहुंचा। पेंच नदी पर मनसर-माहुली गांव के पास बना पुल बारिश में बह गया। यह मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र को जोड़ने वाली अहम पुलिया थी। दो साल पहले ही यह बना था। इस मामले की अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रचारक मोहन कारेमोरे ने शिकायत कर इस प्रकरण की सघन जांच करने की मांग की थी।नागपूर हायकोर्टने पीडब्लूडी सचिव सहित कही विभाग के अधिकारी को नोटीस जारी किया. इससे पीडब्लूडी मंत्री का नाम याचिका सें निकालने का आदेश कारेमोरे को दिया गया.

शिकायत में कहा गया था कि, अतिवृष्टि में पेंच नदी पर बने पुल के तीन सेगमेंट क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इसे बने सिर्फ दो साल हुए थे। सार्वजनिक निर्माणकार्य विभाग ने इसके लिए निधि मंजूर की थी, इसलिए पुल निर्माणकार्य की सघन जांच कर संबंधितों पर कार्रवाई की जाए। सरकार ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सार्वजनिक निर्माणकार्य विभाग के मुख्य अभियंता व सहसचिव की अध्यक्षता मेें समिति गठित की है। समिति को पेंच नदी पर बने पुल सहित नागपुर प्रादेशिक विभाग में अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त पुलों की उच्चस्तरीय जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।

About विश्व भारत

Check Also

नागपूर के कोराडी विद्युत कालोनी की सडकों पर दुर्घटना का मंडराता खतरा

नागपूर के कोराडी विद्युत कालोनी की सडकों पर दुर्घटना का मडराता खतरा टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: …

नागपूर जिल्ह्यातून कोणत्या आमदाराला मंत्रिपद मिळणार?आठपैकी तब्बल…

तब्बल ११ दिवसांच्या प्रतीक्षेनंतर भाजपच्या गटनेतेपदी देवेंद्र फडणवीस यांची निवड झाली व मुख्यमंत्री बनण्याचा मार्ग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *