सिवनी। कोतवाली पुलिस थाना सिवनी के अथक प्रयास से हुआ सात लाख का मशरूका जप्त क्या गया। बताते है कि विगत दिनो मध्यप्रदेश के सिवनी शहर में हो रही चोरियों को लेकर आरोपियो की गिरप्तारी एवं मशरूका बरामदी के संबंध मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रामजी श्रीवास्तव द्वारा दिशा निर्देश जारी किये गये थे जिसके पालन में थाना प्रभारी कोतवाली सिवनी द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर तत्काल फारसिक टीम एवं डॉग स्काट के साथ मौके पर पहुचकर भौतिक साक्ष्य के माध्यम से लगातार अथक प्रयास कर सिवनी की हुई विभिन्न चोरियो मे आरोपियों को गिरप्तार कर लगभग सात लाख का मशरूका बरामद कर चोरियो का खुलासा किया गया ।
अपराध क्र 294 / 23 धारा 457.380 ताहि के प्रकरण में आरोपी अविनाश उर्फ लटारू निवासी भैरोगंज से चांदी की पायल एवं नगदी 5000/- मशरूका जप्त किया गया । अपराध क्र 320 / 23 धारा 379 ताहि के प्रकरण मे आरोपी दीपक महोरे निवासी आजाद वार्ड सिवनी के कब्जे से एक मोटरसाईकल कीमति 50 हजार रूपये की जप्त की गई। अपराध क्र 325 / 23 धारा 457,380 ताहि के प्रकरण मे आरोपी प्रहलाद उर्फ करन चंद्रवंशी निवासी बम्हनी थाना कुरई के कब्जे से सोने चांदी के जेवरात गहने कुल कीमति 35000/- का मशरूका जप्त किया गया। अपराध क्र 357 / 23 धारा 457,380 ताहि के प्रकरण मे आरोपी प्रहलाद उर्फ करन चंद्रवंशी के कब्जे से सोने चांदी के जेवरात, एक मोटरसाईकल, मोबाईल कुल कीमति 1,25000/- रूप्ये का जप्त किया गया । अपराध क्र 386 / 23 धारा 379 ताहि के प्रकरण मे आरोपी लक्ष्मण मर्सकोले से एक सायकल कीमति 1800/- की जप्त की गई। अपराध क्र 387 / 23 धारा 457,380 ताहि के प्रकरण में आरोपी विकास सूर्यवंशी विकास सोनी स्वप्निल मिश्रा से सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी एक बुलट मोसा कुल कीमति 4,50,000/- का मशरूका जप्त किया गया। अपराध क्र 391/ 23 धारा 379 ताहि के प्रकरण में दिनांक आरोपी अंकित सोनी से एक मोटरसाईकल कीमति 25000/- रूपये की जप्त की गई ।
जप्त मशरूका – सोना चांदी के जेवरात, मोटरसाईकल, बुलट टेबलेट, साईकल, नगदी रुपये आदि कुल कीमत 7,00,000/- ( सात लाख रूपये ) । गिरप्तार आरोपी – अविनाश उर्फ लटारू पिता रामकिशोर कोल्हे उम्र 30 साल नि.हनुमान व्यायामशाला, भैरोगंज सिवनी । 02. प्रहलाद उर्फ करन चंद्रवंशी पिता चौखेलाल चंद्रवंशी उम्र 35 सालनिवासी बम्हनी थाना कुरई । 03. दीपक माहोरे पिता प्रकाश माहोरे उम्र 26 सालनिवासी आजाद वार्ड सिवनी । 04. विकास पिता राजेश सूर्यवंशी उम्र 22 साल निवासी कन्हानटोला बालाघाट । 05 विकास सोनी पिता लखन सोनी उम्र 32 साल निवासी सुभाष नगर बालाघाट । 06. स्वप्निल मिश्रा पिता देवराज मिश्रा उम्र 30 साल निवासी मोतीनगर बालाघाट । 07. अंकित सोनी पिता द्वारका सोनी उम्र 27 साल निवासी संजय वार्ड सिवनी।
सराहनीय कार्य – थाना प्रभारी कोतवाली महादेव नागोतिया, उनि सतीश उइके, उनि राजेश शर्मा उनि सतेन्द्र बघेल, सउनि मुकेश चौहान सउनि संतोष बेन, प्रआर मनीराम चंद्रवंशी प्रआर मुकेश विश्वकर्मा, प्रआर आत्माराम सिमोनिया, आर अमित रघुवंशी, आर नीतेश राजपूत, महेन्द्र पटेल, अभिषेक डहेरिया, शिवम बघेल आर अंकित देशमुख आर इरफान खान एफएसएल डॉग स्कॉट टीम की सराहनीय भूमिका रही।
