Breaking News

कोराडी विद्युत परिसर मे प्रस्तावित पावर प्लांट निर्माण क्यों जरुरी है?…जानिए।

नागपुर। कोराडी विधुत परिसर मे प्रस्तावित विधुत केंद्र इसलिए जरुरी है? क्योंकि कोराडी के पुराने विधुत संयंत्र क्रमांकः1,2,3 व संयंत्र 4 को हटाने के पश्चात वह जगह रिक्त पडी हो। इसके अलावा कोराडी मे ताप विद्युत केंद्र के लिए तत्कालीन सरकार ने हजार हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण करके रखा है। परिणामस्वरूप कोराडी विधुत परिसर में 660 मेगावाट के और 4 ताप विद्युत केंद्रों का निर्माण किया जा सकता है। कोराडी विधुत परिसर मे कोयला संग्रहण के लिए कोल हैंडलिंग प्लांट मौजूद है। यहां पावर प्लांट के लिए देश के कोने कोने से कोयला, आईल,और आवश्यक कलपुर्जे लाने लेजाने के लिए ब्राडगेज रेलवे लाईन मौजूद है। यहां बिजली संग्रहण और आपूर्ति के लिए स्वीसयार्ड और हाईटेंसन उच्च दाब पारेषण लाईन उपलब्ध है। इसके अलावा यहां जल संग्रहण के लिए तालाब, नहर और भूमिगत जल पाईप लाईन मौजूद है। कोराडी पावर प्लांट परिसर से लगकर नैशनल हाईवे रोड तथा रेलवे टाउन हाल्ट स्टेशन उपलब्ध है। सरकार को समान खरीदना नहीं पडेगा? विशेष उल्लेखनीय है कि कोराडी परिसर मे प्रस्तावित विधुत केंद्र निर्माण के लिए आसपास के 13 ग्राम पंचायतों ने महानिर्मिती के समक्ष आग्रहपूर्वक अनापत्ती पत्र लिखकर प्रस्तुत किया है।इसलिए यहां प्रस्तावित तापीय विधुत परियोजना का निर्माण बेहद जरुरी है। गत 28 मई को आयोजित पर्यावरण जन सुनवाई के दौरान किसी ने भी प्रदूषण के संबंध मे प्रयोगशाला की रिपोर्ट प्रमाण के साथ आपत्तिजनक लिखित दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया है। परिणामस्वरूप आम जनता जनार्दन की मौन सहमति से यहां प्रस्तावित तापीय विधुत परियोजना का निर्माण तय माना जा रहा है।

*पारसिवनी परिसर मे नया विधुत केंद्र की मांग*

नागपुर जिले के रामटेक- पारसिवनी परिसर मे नया विधुत केंद्र निर्माण जरुरी है। महाराष्ट्र राज्य मे वढती बिजली की मांग को देखते हुए और 10,000 मेगावाट की तापीय विधुत केंद्र का निर्माण जरुरी है। वैसे रामटेक-पारसिवनी परिसर मे नये पावर प्लांट निर्माण के लिए सरकार को 50 हजार रुपए खर्च करने होंगे? नये पावर प्लांट के लिए करीबन हजार हेक्टेयर जमीन की आवश्यकता,जिसमे कोल हैंडलिंग प्लांट, स्वीसयार्ड,बैगनटिप्लर,रेलवे यार्ड के लिए अधिक जमीन की आवश्यकता पडेगी। ब्राडगेज रेलवे लाईन के अलावा जल संग्रहण के लिए तालाब,भूमिगत जल पाईप लाईन और नये राख बंधारा के लिए भरपूर जमीन की आवश्यकता पडेगी?कोल हैंडलिंग प्लांट और कर्मचारियों के लिए आवासीय कालोनी के लिए भरपूर जमीन की जरुरत पडेगी। रामटेक-पारसिवनी परिसर मे पावर प्लांट निर्माण होने से वहां की बेरोजगारी दूर होगी? किसानो को जमीन की अच्छी कीमत मिलेगी । परिणामस्वरूप विदर्भ महाराष्ट्र मे बिजली की समस्या दूर होगी?

About विश्व भारत

Check Also

नागपूर मेट्रो स्टेशनला आग : प्रवासी..!

कोट्यवधी रुपये खर्च करून उभारण्यात आलेली नागपुरातील महामेट्रो स्थानके सुरक्षित नसल्याचे दिसून येत आहे. शुक्रवारी …

आतंकवाद के खिलाफ महादुला-कोराडी बंद सफल:शहीदों को श्रद्धांजलि

आतंकवाद के खिलाफ महादुला-कोराडी बंद सफल: शहीदों को श्रद्धांजलि टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट   …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *