नई दिल्ली : जैसे ही मंच से सीएम केजरीवाल ने भाषण देना शुरू किया, तभी सामने बैठे जनसमुदाय ने मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरु कर दिए. इसके बाद केजरीवाल ने नारा लगानेवालों से हाथ जोड़कर अपील की कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के भाषण के दौरान मोदी-मोदी’ के नारे लगाए जाने लगे. जिसके बाद केजरीवाल ने कहा- “अगर ऐसे नारे लगाने से शिक्षा व्यवस्था अच्छी हो जाती तो 70 साल में हो गई होती”
दिल्ली में गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के ईस्ट दिल्ली कैंपस का उद्घाटन एलजी विनय कुमार सक्सेना और सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक साथ किया. लेकिन जैसे ही मंच से सीएम केजरीवाल ने बोलना शुरू किया, तभी सामने बैठे लोग मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे. इसके बाद केजरीवाल ने नारा लगाने वालों से हाथ जोड़कर अपील की कि थोड़ा रुक जाओ बाद में नारे लगा लेना.
अरविंद केजरीवाल ने कहा ‘अगर आप लोग ऐसे डिस्टर्ब करेंगे तो हम बात ही नहीं कर पाएंगे. अगर आइडिया पसंद न आये तो ठीक है. नहीं तो हमें पांच मिनट में अपनी बात कंप्लीट कर लेने दीजिए. उसके बाद आप लोग टिप्पणी कर लीजिएगा. देश के अंदर जनतंत्र है. अपनी बात कहने का सबको अधिकार है. मैं गाली गलौज नहीं कर रहा हूं. हालांकि, इसके बाद भी लोग शोरशराबा करते रहे. यूनिवर्सिटी प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद शोर कुछ शांत हुआ.
