भारी अनियमितता और भ्रष्टाचार के चलते हजारीबाग जिले में सोनपुर नदी पुल धराशाई का खतरा?
सीबीआई जांच-पड़ताल और कार्यवाई की मांग
टी आर सनोडिया शास्त्री
पटना। बिहार राज्य के हजारीबाग जिले मे जर्रजर अवस्था मे सोनपुर नदी पुुल निर्माण की सीबीआई जांच पड़ताल की मांग की जा रही है।
हजारीबाग जिले मे स्थित सोनपुर नदी का पुल निर्माण में भारी अनियमितता और भ्रष्टाचार की वजह से यह पुल किसी भी क्षण धराशाई हो सकता है। रेत माफियाओं ने बालू तस्करी के दौरान नदी के पुल के नीचे खुदाई कर दी।नतीजतन पुल की नींव निर्माण की पोल खुल गई, वारिस मे आयी बाढ मे पुल की नींव का मलबा घुलने से जंगयुक्त लोहे की सलांखें साफ नजर आ रहीं है? परिणामत: यह पुल किसी भी समय धराशाई हो सकता है? इससे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भ्रष्ट कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लग चुका है।
इस संबंध मे गोपनीय सूत्रों की माने तो सभी निर्माता ठेकेदार की तरफ से बिहार राज्य मे पुल तथा सडक निर्माण कार्यों की अनुमानित लागत मे 20% प्रतिशत कमीशन CM को पंहुचाना पडता है? इतना ही नही 10% प्रतिशत गुण्डे बदमाशों को रंगदारी टैक्स बतौर कमीशन तथा 15 % प्रतिशत स्थानीय विधायक सरपंच,जिला पंचायत और जनपद पंचायत सदस्यों को देना पडता है? इसके अलावा 5% प्रतिशत रकम पी डब्लूडी के अधिकारियों को कमीशन देना ही पडता है। बचा 50% प्रतिशत रकम मे सडक तथा छोटे-बडे पुलों का निर्माण करना होता है? बिहार की राजधानी पटना निवासी निर्माता कंपनी के एक सुपरवाइजर ने अपना नाम प्रकाशित ना करने की शर्त पर बताया कि बिहार राज्य मे सड़क तथा पुलों की निर्माण कार्यों मे चंदा और कमीशन के लिए वाद विवाद के चलते निर्माणकार्य करना बडा ही जोखिम भरा होता है?
बताते हैं कि निर्माण कार्यों को अंजाम देने के लिए RCC कांक्रीट मे 1-2-4 सीमेंट,रेती,गिट्टी में 30 से 40 % प्रतिशत राख और काली मिट्टी का मिश्रण करना पडता है। तब कहीं निर्माता फर्म ठेकेदार को मात्र 10 प्रतिशत का फायदा मिल पाता है?
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्धारित कमीशन दिये बिना बिल पास नही हो सकता है?बिहार राज्य मे कमीशन के लिए लोक निर्माण मंत्री मई मुह फाडता है?नतीजतन मजदूरों के पगार से 40% प्रतिशत कटौती करना पडता है?अन्यथा सडक और पुलों का निर्माण कार्य पूरा करना मुमकिन है?
साफ जाहिर है कि बिहारी बाबू CM नितिश कुमार के कार्यकाल मे सडक पुल और अन्य शासकीय विभागों के निर्माणकार्यों मे भारी अनियमितता और भ्रष्टाचार के चलते सड़क, पुल और भवन जल्द कमजोर होकर टूट-फूट हो जाते हैं। यही हाल बिहार राज्य में केंद्रीय कार्यालयों के निर्माण मे कोताही वरती जाती है। यही हाल बिहार के हजारीबाग जिले के सोनपुर नदी पर निर्माणाधीन पुल ने बिहारीबाबू CM नितिश कुमार की भ्रष्ट कार्य प्रणालियों की कलई खोलकर रख दी है।
जर्रजर पुल से आवागमन बंद कर दिया है
सोनपुर नदी पुल की दयनीय और जर्रजर अवस्था को देखते हुए पुल पर से आवागमन बंद कर दिया है। स्थानीय जागरूक नागरिकों ने इस पुल निर्माण कार्य मे भारी अनियमिता और भ्रष्टाचार की सीबीआई द्धारा जांच पड़ताल और दोषियों पर करवाई की मांग की जा रही है।