Breaking News

देवेंद्र फडणवीस लड सकते हैं लोकसभा चुनाव : चर्चाओंका दौर

 

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री:सह-संपादक की रिपोर्ट

मुंबई।लोकसभा चुनाव के ल‍िए महाराष्‍ट्र पर ‘महामंथन’, अमित शाह ने देवेंद्र फडणवीस संग जांचे चौंकाने वाले नाम सामने आ सकते हैं।
महाराष्‍ट्र में हर कोई आगामी लोकसभा चुनाव में बड़े उलटफेर की संभावना की बात कर रहा है। इसकी पहली झलक आज मुंबई में अमित शाह की बैठक में देखने को मिली। विश्वस्त सूत्रों ने जानकारी दी है कि महाराष्ट्र की तीन लोकसभा सीटों के लिए चौंकाने वाले नामों की जांच की गई है।
लोकसभा चुनाव के ल‍िए महाराष्‍ट्र पर ‘महामंथन’, अमित शाह ने देवेंद्र फडणवीस संग जांचे चौंकाने वाले नाम सामने आ रहे है
बस कुछ ही महीने दूर है। लिहाजा देशभर में लोकसभा चुनाव की बयार बहने लगी है। एनडीए और ‘इंड‍िया’ गठबंधन की बैठकें चल रही हैं। देश के कई जगहों पर लोकसभा क्षेत्रों में उम्मीदवारों की जांच शुरू हो गई है। भारतीय जनता पार्टी ने इसमें बढ़त बना ली है। आगामी लोकसभा चुनाव में महाराष्‍ट्र से कुछ चौंकाने वाले नामों की जांच बीजेपी कर रही है। दरअसल केंद्रीय गृह मंत्री अमित (Amit Shah Mumbai Tour) शाह आज गणपत‍ि बप्‍पा के दर्शन के लिए मुंबई दौरे पर थे। अमित शाह और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बीच बैठक हुई।
इन ​लोकसभा उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा

विश्वस्त सूत्रों ने जानकारी दी है कि इस बैठक में लोकसभा उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई। इसमें जलगांव लोकसभा क्षेत्र से उज्ज्वल निकम (Ujjwal Nikam), धुले लोकसभा क्षेत्र से प्रताप दिघावकर (Pratap Dighogar), मुंबई की एक सीट के लिए माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और पुणे लोकसभा क्षेत्र से सुनील ढेओधर (Sunil Dheodar) के नाम शामिल थे।

शाह की बैठक से न‍िकली बड़ी बात

अमित शाह और देवेंद्र फडणवीस के बीच हुई चर्चा सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है। इस बीच पता चला है कि सुनील देवधर को पुणे से लोकसभा चुनाव लड़ने का सीधा आदेश दिल्ली से मिल चुका है। प्रतापराव दिघवकर इस शर्त पर बीजेपी में शामिल हुए कि वह लोकसभा चुनाव लड़ेंगे और बीजेपी ने उन्हें धुले लोकसभा क्षेत्र से मैदान में उतारने की तैयारी की है।

​राजनीति गरमाने की संभावना​

2019 में जलगांव से खड़े सांसद टी पाटिल का टिकट काटकर बीजेपी ने उन्मेश पाटिल को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी थी लेकिन अब बीजेपी 2024 में इस सीट पर बड़ा बदलाव कर रही है। बीजेपी की ओर से वरिष्ठ न्यायविद उज्जवल निकम के नाम पर विचार किया जा रहा है। इसलिए अमित शाह के मुंबई आने और कुछ चौंकाने वाले नामों पर चर्चा और जांच से अगले कुछ दिनों में राज्य की राजनीति गरमाने की संभावना बनी हूई है

About विश्व भारत

Check Also

नागपुरातील बारूद कंपनीत स्‍फाेट : कामगारांचा जागीच मृत्‍यू

नागपूर (Nagpur)जिल्ह्यातील काटोल तालुक्यातील डोरली पासून जवळच असलेल्या कोतवालबड्डी येथील एसबीएल नामक बारूद कंपनीमध्ये आज …

१२ भाविकांचा मृत्यू : मौनी अमावस्येला महाकुंभात चेंगराचेंगरी : शाही स्नान रद्द

महाकुंभ येथील संगम घाटावर बुधवारी पहाटे संगम येथे चेंगराचेंगरीसारखी परिस्थिती निर्माण झाल्याने या पवित्र सोहळ्याला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *