मटन दुकानों पर SDM ने चलवाया बुलडोजर

छत्तीसगढ के पिथौरागढ मंदिर के पास संचालित मटन दुकानों पर SDM ने चलवाया बुलडोजर

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

पिथौरा। छत्तीसगढ़ में सरकार बदलते ही जिला प्रशासन ने अवैध अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्ती शुरू कर दी है. नगर पंचायत, राजस्व विभाग और पुलिस की टीम शहर में अवैध कब्जों पर लगातार बुलडोजर चलकर कब्ज़ा मुक्त कर रही है. इसी कड़ी में आज सुबह थाना चौक के आसपास संचालित मटन दुकान को बुलडोजर चलाकर तोड़ दिया गया है.बताते हैं कि कांग्रेस के शासन काल में मंदिर रोड के किनारे मटन दुकाने लगाई गई थी। इससे भक्तों की भावनाओ को आहत पंहुच रही थी? क्योंकि मंदिर देवस्थानों के अनेक पदाधिकारी मांसाहारी किस्म के बताए जा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक पिथौरागढ के थानेश्वर मंदिर समिति ने पिथौरा SDM को मंदिर के आसपास संचालित मटन दुकान को हटवाने के लिए ज्ञापन सौंपा था. जिसके बाद आज प्रशासन ने मंदिर के आसपास मौजूद अवैध अतिक्रमण को हटा दिया है. करीब दर्जन भर अवैध दुकानें हटाई गई है. पिथौरा नगर पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी महेन्द्र राज गुप्ता ने कहा कि अवैध अतिक्रमण को हटाने का मुहीम चलाया जा रहा है , उच्च अधिकारी के निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है, आगे भी इसी तरह लगातार मुहीम चला कर अवैध अतिक्रमण हटाया जायेगा.

उधर छत्तीसगढ के विख्यात माता बमलेश्वरी देवी मंदिर देवस्थान मार्ग समीप स्थित मटन दुकानदारों को एक महिना के भीतर सभी मटन दुकानदारों को स्वयं के खर्च से अन्यत्र स्थानांतरित करने के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी ने सूचित किया है?
उसी प्रकार भिलाई सैक्टर 3 माता राजरानी राजेश्वरी देवस्थान मार्ग समीप स्थित सभी मटन दुकानदारों को दूर स्थानांतरण करने के लिए सूचित किया गया है। बताते हैं कि छत्तीसगढ राज्य मे भाजपा सरकार के आते ही सरकारी मार्ग और महामार्ग के सर्विस रोड के अतिक्रमण हटाने के लिए प्रयास किए जा रहे है।

About विश्व भारत

Check Also

शंभर कोटींची रेती तस्करी : मुख्यमंत्र्यांच्या पालक जिल्ह्यात प्रकार

जिल्ह्यात वैनगंगेसह इतर नदीपात्रातून बेसुमार रेती तस्करी होत आहे. यातून शासनाचा शंभर कोटी रुपयांचा महसूल …

अर्पण फाउंडेशन के तत्वावधान में महिलाओं के स्वास्थ की जांच

अर्पण फाउंडेशन के तत्वावधान में महिलाओं के स्वास्थ की जांच टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *