Breaking News

जज साहिबा ना फोन उठा रही हैं, ना दरवाजा खोल रही हैं? हैरान पुलिस कमरे में घुसी!जज ने की खुदखुशी की घटना सामने आई

Advertisements

जज साहिबा ना फोन उठा रही हैं, ना दरवाजा खोल रही हैं? हैरान पुलिस कमरे में घुसी!जज ने की खुदखुशी की घटना सामने आई

Advertisements

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

Advertisements

मऊ जिले की रहने वाली ज्योत्सना राय यहां पर सिविल जज जूनियर डिवीजन के पद पर कार्यरत थीं. मौके पर जांच के लिये फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है. उनकी मृत्यु की सूचना लखनऊ स्थित उनके परिजनों को दे दी गई है.

बदायूं में सिविल जज ने की खुदकुशी.

बदायूंः उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक जूनियर महिला जज की लाश मिली है. महिला जज ज्योत्सना राय का शव सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रजिस्ट्री ऑफिस के पास बने जज क्वार्टर में संदिग्ध परिस्थितियों में लटका हुआ मिला है. शव उनके आवास के एक कमरे में था. पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को निकाला है. पुलिस के हाथ कुछ सबूत भी लगे हैं, जिसकी जांच पुलिस कर रही है. ज्योत्सना राय अविवाहित थीं और अपने क्वार्टर में अकेली रहा करती थीं. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

 

 

दरअसल, पूरा मामला रजिस्ट्री कार्यालय के समीप बने जजेस क्वार्टर्स का है. मऊ जिले की रहने वाली ज्योत्सना राय यहां पर सिविल जज जूनियर डिवीजन के पद पर कार्यरत थीं. मौके पर जांच के लिये फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है. उनकी मृत्यु की सूचना लखनऊ स्थित उनके परिजनों को दे दी गई है. परिजन लखनऊ से बदायूं के लिए चल दिए हैं. घटना की जानकारी होने पर थाना पुलिस को एसपी सिटी और एसपी भी मौके पर पहुंचे हैं. पुलिस तथा फॉरेंसिक टीम मामले की जांच पड़ताल में लगी हुई है. महिला जज का मोबाइल फोन भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और मृत्यु के कारणों की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.

 

वहीं शव का पंचनामा भर के उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. बताया जाता है कि मृतका के परिजन लखनऊ में रहते हैं, जिन्हें घटना की सूचना दे दी गई है. वहीं घटना के बाद जिला बार एसोसिएशन ने एक शोक सभा की तथा आज सभी न्यायिक कार्यों से विरत रहने का वकीलों से आह्वान किया. घटनास्थल पर डीएम बदायूं मनोज कुमार भी पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी जुटाई. महिला जज के शव बरामद होने के मामले पर एसपी आलोक प्रियदर्शी का कहना है कि आज सुबह पुलिस को सूचना मिली की थाना कोतवाली क्षेत्र में महिला जज अपने आवास का दरवाजा नहीं खोल रही हैं

Advertisements

About विश्व भारत

Check Also

नागपुरातील भाजप आमदार कृष्णा खोपडेंची फसवणूक

भाजपचे आमदार कृष्णा खोपडे यांची एका ठकबाजाने आर्थिक फसवणूक केली. आरोपीने दिलेल्या खोट्या माहितीवर विश्वास …

नागपुरात वकील महिलेने मागितली लाखांची खंडणी

कार्यालयात देहव्यापाराचा अड्डा सुरू केल्याप्रकरणी ‘लॉकअप’मध्ये बंद असलेल्या आरोपीच्या पत्नीकडून तोतया महिला वकिलाने वरिष्ठ पोलीस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *