Breaking News

CM केजरीवाल की गिरफ्तारी तानाशाही कदम’? 400 पार का शोर मचा रही BJP पूर्व CM अशोक गहलोत के विचार

Advertisements

CM केजरीवाल की गिरफ्तारी तानाशाही कदम’? 400 पार का शोर मचा रही BJP पूर्व CM अशोक गहलोत के विचार

Advertisements

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

Advertisements

नई दिल्ली।आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार रात आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले (Delhi Excise Policy Case) में गिरफ्तार कर लिया. पद पर रहने के दौरान किसी सीएम की गिरफ्तारी का यह पहला मामला है, जिसके बाद देशभर में सियासत गरमा गई. राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने भी इस गिरफ्तारी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे तानाशाही कदम बताया.

 

केन्द्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग की पराकाष्ठा

अशोक गहलोत ने गुरुवार रात 12:50 बजे की गई अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, ‘पहले झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी केन्द्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग की पराकाष्ठा है. ऐसा देश में पहली बार देखा जा रहा है कि संवैधानिक पदों पर बैठे नेताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है. ईडी का काम केवल राजनीतिक तोड़-फोड़ करना ही रह गया है. लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. ऐसा लगता है कि दिन रात 400 पार का शोर मचा रही भाजपा को 200 सीटों का भी आत्मविश्वास नहीं है. इसलिए इस तरह के तानाशाही कदम रोज उठाए जा रहे हैं.

आज जयपुर में होगा बड़ा प्रदर्शन

वहीं आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नवीन पालीवाल ने अपना एक वीडियो एक्स पर शेयर करते हुए कहा, ‘ईडी के द्वारा हमारे कट्टर ईमानदार मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया. विरोध लाजमी है. अब संग्राम सड़कों पर होगा. मैं राजस्थान के सारे क्रांतिकारी साथियों से अपील करता हूं रातोंरात चलकर शुक्रवार सुबह प्रदेश कार्यालय पर पहुंचें. आज जयपुर के अंदर भारी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.’

 

आखिर क्या है ये पूरा मामला?

यह मामला 2021-22 के लिए दिल्ली आबकारी नीति तैयार करने और उसे लागू करने में कथित भ्रष्टाचार एवं धन शोधन से संबद्ध है. हालांकि, बाद में यह नीति रद्द कर दी गई. आप नेता मनीष सिसोदिया और संजय सिंह मामले में न्यायिक हिरासत में हैं. ईडी के आरोपपत्र में केजरीवाल के नाम का उल्लेख कई बार किया गया है. एजेंसी का आरोप है कि आरोपी आबकारी नीति बनाने के लिए केजरीवाल के संपर्क में थे. यह नीति बनाने और इसे लागू करने के लिए आप पर रिश्वत लेने का आरोप हैं. ईडी ने हाल में एक बयान में आरोप लगाया था कि बीआरएस नेता कविता (46) और कुछ अन्य ने आम आदमी पार्टी को 100 करोड़ रुपये अदा कर आबकारी नीति में फायदा पाने के लिए केजरीवाल और सिसोदिया जैसे आप के शीर्ष नेताओं के साथ साजिश रची थी.

Advertisements

About विश्व भारत

Check Also

रामटेकमध्ये सेनेचा पराभव होण्याची भीती? भाजपचा ‘प्लॅन’ काय आहे?

रामटेक लोकसभा निवडणुकीत महायुतीचा पराभव होतोय, अशी शक्यता महायुतीच्याच अंतर्गत सर्वेक्षणातून वर्तवली आहे. पक्षाचा पराभव …

“बड़बड़ करने वाले की जगह क्या है, बताने की जरूरत नहीं”, उद्धव ठाकरे पर देवेंद्र फडणवीस का बड़ा हमला

“बड़बड़ करने वाले की जगह क्या है, बताने की जरूरत नहीं”, उद्धव ठाकरे पर देवेंद्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *