चार सौ सीटों का गणित, अगर 4.26 प्रतिशत जनाधार बढ़ा तो कांग्रेस का रिकार्ड छू सकती है
टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट
नई दिल्ली । राजग को चार सौ सीटों का गणित, अगर 4.26 प्रतिशत जनाधार बढ़ा तो कांग्रेस का रिकार्ड छू सकती है
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 17वीं लोकसभा के अंतिम संबोधन में भाजपा के लिए 370 और राजग के लिए 400 से ज्यादा लोकसभा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा। उनके भाषणों में अबकी बार 400 पार एक पंचलाइन हो गई है। इसके पूर्व 1984 में कांग्रेस ने 414 सीटें जीती थीं। 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा ने 435 सीटों पर चुनाव लड़ा और 303 सीटें जीतीं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 17वीं लोकसभा के अंतिम संबोधन में भाजपा के लिए 370 और राजग के लिए 400 से ज्यादा लोकसभा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा। उनके भाषणों में ‘अबकी बार, 400 पार’ एक पंचलाइन हो गई है। इसके पूर्व 1984 में कांग्रेस ने 414 सीटें जीती थीं। 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा ने 435 सीटों पर चुनाव लड़ा और 303 सीटें जीतीं। इस बार पंजाब में अकाली दल और तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक के राजग में न होने से 52 और सीटें एक प्रकार से खाली हो रही हैं। इस प्रकार भाजपा कुल 487 सीटों पर अकेले लड़ सकती है